in

दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे राजनीति – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे राजनीति – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के साथ राहुल गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद कांग्रेस की स्थिति को लेकर पार्टी के नेता सवाल उठाने लगे हैं। कांग्रेस की निराशाजनक हार के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता तारिक अनवर ने पार्टी की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शनिवार को चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई। पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनावों की तरह इस बार भी बहुत खराब रहा, हालांकि, पार्टी के वोट प्रतिशत में दो फीसदी का मामूली सुधार जरूर हुआ है।

“तय करना होगा कि अकेले चलेगी या…”

इस हार के बाद तारिक अनवर ने पार्टी की राजनीतिक दिशा को लेकर अहम टिप्पणियां की हैं। कटिहार से कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उसे यह तय करना होगा कि वह गठबंधन की राजनीति करेगी या अकेले चलेगी।” पूर्व कांग्रेस महासचिव अनवर ने कहा, ‘‘साथ ही, पार्टी के संगठन में आमूलचूल परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है।’’

बिहार विधानसभा चुनाव है नजदीक 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की शनिवार को घोषणा हुई। इस बार भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीत नहीं पाई। विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन लगातार तीसरी बार खराब रहा। कांग्रेस के लिए एकमात्र सांत्वना यह है कि दिल्ली में उसके मत प्रतिशत में मात्र दो फीसद का मामूली सुधार हुआ है। कांग्रेस को अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी है, जो कुछ ही महीनों में होने हैं। पार्टी बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन में है।

राशिद अल्वी ने भी उठाया सवाल

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी दिल्ली में बीजेपी की जीत के लिए अपनी ही पार्टी पर ठीकरा फोड़ा है। उनका कहना है कि यदि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन में यह चुनाव लड़ा होता तो नतीजा ऐसा नहीं होता। अल्वी ने कांग्रेस हाईकमान को सहयोगियों के सम्मान की नसीहत देते हुए यह भी कहा कि बीजेपी की जीत से मुसलमानों के बीच काफी चिंता है। (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

VIDEO: 8 महीने बाद सऊदी से लौट रहा था शख्स, इंतजार में था परिवार; घर पहुंचने से 35 KM पहले ही हुई मौत

ममता कुलकर्णी से जुड़ी बड़ी खबर, किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, VIDEO में कही ये बात

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में कांग्रेस की जीरो की हैट्रिक से निराश पार्टी नेता, पूछा- तय करे राजनीति – India TV Hindi

Nothing Phone (3a) होगा ‘मेड इन इंडिया’, चेन्नई में शुरू होगा फोन का प्रोडक्शन – India TV Hindi Today Tech News

Nothing Phone (3a) होगा ‘मेड इन इंडिया’, चेन्नई में शुरू होगा फोन का प्रोडक्शन – India TV Hindi Today Tech News

Rupee settles flat at 87.50 against U.S. dollar after inching close to 88-level in intra-day trade Today World News

Rupee settles flat at 87.50 against U.S. dollar after inching close to 88-level in intra-day trade Today World News