in

दिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES का आया बयान Politics & News

दिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES का आया बयान Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
निजामुद्दीन इलाके में दो गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिरा।

दिल्ली में मौसम अचानक बदला और ऐसा बदला कि कोई सोच नहीं सकता था। दिल्ली में मई के महीने में ओले गिरे हैं। आज दिन का तापमान 42 डिग्री था और तेज गर्मी से लोग परेशान थे कि अचानक शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी बारिश से गर्मी से तो राहत मिली लेकिन दिल्ली-NCR में सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग बारिश और ओलों से बचने के लिए शेल्टर खोजते हुए दिखे। कई जगह आंधी की वजह से पेड़ गिरे। सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। आंधी की वजह से दिल्ली मेट्रो पर भी असर पड़ा। रेड, येलो और पिंक लाइन पर चलने वाली मेट्रो की लाइन में कई चीजें आकर गिरी जिससे ट्रेनों को रोकना पड़ा। नोएडा मेट्रो ने अपने ऑपरेशन को सस्पेंड किया।

दिल्ली-NCR में तेज आंधी-बारिश से भारी नुकसान

दिल्ली, गाज़िबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में देर शाम से तेज़ हवाओं और आंधी-तूफान का जो सिलसिला शुरू हुआ, उससे कई जगह काफी नुकसान पहुंचा। पेड़ उखड़ गए, सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग गिर गए, कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा। जो कमजोर मकान थे, वो गिर गए।

दिल्ली से उड़ने वाली कई फ्लाइट्स लेट

दिल्ली में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हर जगह पावर सप्लाई पर भी असर पड़ा है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव का असर रोड और ट्रेन ही नहीं बल्कि एयर ट्रैफिक पर भी दिखा। मौसम में आए इस बदलाव की वजह से दिल्ली से उड़ने वाली कई फ्लाइट्स लेट भी हुई हैं। खराब मौसम की वजह से दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। श्रीनगर में इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई है। राहत की बात ये है कि विमान में बैठे सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।

बिजली का पोल गिरने से एक की मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन थाने के गेट के बाहर दो कारों के ऊपर पेड़ गिरा जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। निजामुद्दीन इलाके में ही बिजली का पोल गिरने से एक व्यक्ति की भी मौत हो गई है। यहां हाई मास्क लाइट का खंभा एक विकलांग के ऊपर गिर गया। विकलांग अपनी ट्राई साइकिल से जा रहा था। इस दौरान खंभे के चपेट में एक गाड़ी भी आ गई।

BSES और टाटा पावर-डीडीएल ने जारी किया बयान

इस बीच दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) और बीएसईएस ने बयान जारी किया है। बीएसईएस ने कहा, तेज हवाओं, बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई, जिसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना था। बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं, शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को तुरंत तैनात किया गया है। अधिकांश मामलों में, बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल की जा रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में, गिरे हुए पेड़ों और उनकी शाखाओं से बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के कारण बहाली में सामान्य से अधिक समय लग रहा है। इसके अलावा गिरे हुए पेड़ों की वजह से यातायात की भीड़ कुछ स्थानों पर हमारी टीमों की आवाजाही में देरी कर रही है। एहतियाती उपाय के रूप में हमें बिजली के झटके को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। नागरिकों की सुरक्षा और भलाई हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित

वहीं, टाटा पावर-डीडीएल ने कहा, “दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद गरज, ओलावृष्टि और बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों जैसे बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर, बुराड़ी में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली की लाइनें पेड़ों और शाखाओं के गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, बिजली के झटके से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा। टाटा पावर-डीडीएल की परिचालन और रखरखाव टीमें उच्च स्तर की तत्परता बनाए हुए हैं, जिसमें क्यूआरटी सेवा शिकायतों का तेजी से समाधान कर रहे हैं। अधिकांश प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाली तेजी से आगे बढ़ रही है। हमारी टीमें क्षतिग्रस्त बिजली बुनियादी ढांचे की तेजी से बहाली और मरम्मत में लगी हुई हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के धैर्य की सराहना करते हैं। टाटा पावर-डीडीएल में, आपकी सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली में आंधी-बारिश के बीच पेड़ उखड़े, कहां-कहां हुई बत्ती गुल? BSES का आया बयान

इंडसइंड बैंक धोखाधड़ी मामले में कर्मचारियों पर शक, मैनेजमेंट को दिए गए ये निर्देश Business News & Hub

इंडसइंड बैंक धोखाधड़ी मामले में कर्मचारियों पर शक, मैनेजमेंट को दिए गए ये निर्देश Business News & Hub

Donald Trump plays alleged genocide videos during meeting with South African President Cyril Rampahosa Today World News

Donald Trump plays alleged genocide videos during meeting with South African President Cyril Rampahosa Today World News