in

दिल्ली में अनिता कुंडू को ‘देवी अवॉर्ड’ से किया गया सम्मानित Latest Haryana News

दिल्ली में अनिता कुंडू को ‘देवी अवॉर्ड’ से किया गया सम्मानित Latest Haryana News

[ad_1]


पर्वतारोही अनिता कुंडू को राजधानी दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित समारोह में ‘देवी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कर-कमलों से प्रदान किया गया।

समारोह में पूरे भारत से केवल 11 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया, जिनमें अनिता कुंडू का नाम विशेष रूप से गौरवपूर्ण रहा।

अनिता कुंडू ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी बेटियों और महिलाओं का है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस रखती हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन बार विश्व की सर्वोच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर न केवल देश का नाम रोशन किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारतीय महिलाएं हर ऊँचाई को छूने का माद्दा रखती हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहीं कावेरी जी के प्रश्न—
“अनिता जी, आपने तीन बार टॉप ऑफ द वर्ल्ड, माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुचकर दुनिया को देखा है। ऊपर से भारत कैसा नज़र आता है।

पर अनिता कुंडू ने भावुक और प्रेरणादायी उत्तर देते हुए कहा—
“दुनिया के चाहे जिस भी कोने से देखो, भारत हमेशा सुंदर ही दिखाई देता है। हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता ही हमें भीतर से भी और बाहर से भी बेहद खूबसूरत बनाती है।”

अनिता कुंडू का यह सम्मान देश की बेटियों के आत्मविश्वास, साहस और अडिग संकल्प का प्रतीक है। ‘देवी अवॉर्ड’ के माध्यम से उनकी उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

[ad_2]
दिल्ली में अनिता कुंडू को ‘देवी अवॉर्ड’ से किया गया सम्मानित

Karnal News: 30 को निकाली जाएगी निशानयात्रा Latest Haryana News

Karnal News: 30 को निकाली जाएगी निशानयात्रा Latest Haryana News

Rewari News: विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा शिक्षा व खेलों से जुड़ने के लिए किया प्रेरित  Latest Haryana News

Rewari News: विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा शिक्षा व खेलों से जुड़ने के लिए किया प्रेरित Latest Haryana News