[ad_1]
दिल्ली- मुंबई फ्रंट कॉरिडोर पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अटेली थाना पुलिस और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी चौकी इंचार्ज कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि शव पुराना बहरोड बस स्टैंड के पास पोल नंबर 1299/37/38 के बीच मिला। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव 10 से 12 दिन पहले का है। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। मृतक की तलाशी के दौरान 120 रुपये मिले, कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शव को नारनौल सामान्य अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और मामले की जांच जारी है। आसपास के लोगों से भी उसकी पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
दिल्ली–मुंबई फ्रंट कॉरिडोर पर व्यक्ति का शव मिला