in

दिल्ली ब्लास्ट से 18 घंटे पहले कहां था आतंकी उमर, कार में बैठाकर 20 मिनट जिसे घुमया, अब सामने आया उसका चेहरा Haryana News & Updates

दिल्ली ब्लास्ट से 18 घंटे पहले कहां था आतंकी उमर, कार में बैठाकर 20 मिनट जिसे घुमया, अब सामने आया उसका चेहरा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Blast Big Update: दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है ब्लास्ट से 18 घंटे पहले आतंकी उमर कहां था. इतना ही नहीं सामने आया है कि आतंकी उमर के साथ 20 मिनट तक एटीएम का एक सिक्योरिटी गार्ड कार में शहरभर में घूमा है.

आतंकी उमर का नया वीडियो सामने आया.

नूंह: दिल्ली में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ाने वाला फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी का असिस्टेंट प्रोफेसर उमर नबी का नूंह में ATM के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है. दिल्ली में ब्लास्ट (10 नवंबर) से करीब 18 घंटे पहले नूंह में उमर i-20 कार लेकर ATM में कैश निकालने के लिए पहुंचा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ATM में उसे कैश नहीं मिला. इसके बाद ATM में मौजूद गार्ड को पैसे का लालच देकर अपने साथ शहर के दूसरे ATM में ले गया और कैश निकलवाया. इसके करीब 20 मिनट बाद कार लेकर उमर दोबारा उसी ATM के बाहर पहुंचा और गार्ड को छोड़कर चला गया.

करीब 10 मिनट बाद उमर की कार दिल्ली-मुंबई वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दिखी. यहां टोल प्लाजा पर लगे कैमरों में वह दिल्ली की तरफ जाता दिखा. इसी दिन शाम 6.52 बजे दिल्ली में लाल किले के पास i-20 कार में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. डॉ. उमर नबी 10 नवंबर की रात 1 बजकर 2 मिनट पर i-20 कार लेकर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के बीवा रोड पर बने HDFC बैंक के पास पहुंचा था. यह घटना ATM के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसमें दिखा कि कार से उतरने के बाद उमर ने अपना चेहरा मास्क से ढका, इसके बाद वह ATM में कैश निकलवाने के लिए चला गया. यहां 3 मिनट कोशिश करने के बाद भी कैश नहीं निकला.

सूत्रों के मुताबिक, कैश नहीं निकला तो ATM के बाहर खड़े मोहर सिंह नाम के सिक्योरिटी गार्ड से उमर ने कहा कि उसे 50 हजार कैश चाहिए. गार्ड ने उमर से कहा कि इसकी मशीन बंद है, इसमें पैसे नहीं है. इस पर उमर ने गार्ड को लालच दिया कि अगर वह किसी ATM से कैश निकलवा देगा, तो उसे 5 हजार रुपए मिलेंगे. 1 बजकर 5 मिनट पर ATM के बाहर लगे CCTV में दिख रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड उमर के साथ कार में बैठकर जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक उमर गार्ड को लेकर शहर में घूमा. अलग-अलग ATM में जाकर उसने कैश निकलवाने की कोशिश की. आखिर में उसे एक ATM पर कैश मिल गया. इसके करीब 20 मिनट बाद यानी 1.25 मिनट पर उमर अपनी कार से गार्ड को लेकर उसी HDFC बैंक के ATM के बाहर पहुंचा, जहां वह सबसे पहले आया था. वह यहां गार्ड को छोड़कर चला गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद i-20 कार का एक और CCTV वीडियो सामने आया. रात 1.33 मिनट पर यही कार दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर बने टोल पर दिखी. यह कार दिल्ली की तरफ जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नूंह से कैश निकलवाने के बाद उमर दिल्ली गया और वहां जाकर शाम को ब्लास्ट कर दिया.

authorimg

Abhijeet Chauhan

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें

न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ें

homeharyana

दिल्ली ब्लास्ट से 18 घंटे पहले कहां था आतंकी उमर, अब हुआ बड़ा खुलासा

[ad_2]

Lebanon to file complaint against Israel for wall inside its territory Today World News

Lebanon to file complaint against Israel for wall inside its territory Today World News

चौका लगाते ही शुभमन गिल के कंधे में क्यों होने लगा तेज दर्द, कितनी खतरनाक है यह दिक्कत? Health Updates

चौका लगाते ही शुभमन गिल के कंधे में क्यों होने लगा तेज दर्द, कितनी खतरनाक है यह दिक्कत? Health Updates