{“_id”:”6915b7e43fe65c11ad07284e”,”slug”:”security-beefed-up-in-fatehabad-after-delhi-blasts-crores-in-cash-recovered-from-car-2025-11-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली ब्लास्ट के बाद फतेहाबाद में सुरक्षा बढ़ी, कार से करोड़ों का कैश मिला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा पुलिस की सख्त नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये कैश मिला है। रोहतक में एक करोड़ रुपये की राशि मिलने के बाद ऐसा ही मामला फतेहाबाद में भी सामने आया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक कार से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। कार से मिली इस बड़ी रकम में 500, 200, 100 और 50 रुपये के नोटों की गड्डियां मिली है। इतनी बड़ी रकम और देख पुलिस ही दंग रह गई।