[ad_1]
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी और पंचकूला के पिंजौर में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या के मुख्य शूटर पीयूष पिपलानी और अंकुश समेत पांच आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। ये पांचों आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं।
इन आरोपियों में पंचकूला निवासी पीयूष पिपलानी (28), अंकुश (23), अमृतसर का कुंवरबीर (30), नारायणगढ़ का लवप्रीत सिंह (26) और तरनतारन निवासी संतोख उर्फ कपिल खत्री (29) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार पीयूष और अंकुश दोनों हत्याओं में मुख्य शूटर थे, जबकि कुंवरबीर पैरी मर्डर के दौरान इस्तेमाल की गई कार चला रहा था। वहीं, अन्य आरोपी गिरोह के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट, पनाह और आगे की वारदात की योजना में शामिल थे।
एक दिसंबर को मारा गया था पैरी
एक दिसंबर 2025 की शाम लगभग 6.30 बजे इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी सेक्टर-26 के एक क्लब से निकलकर बाहर आया और अपनी कार में बैठकर कुछ दूर गया था तभी एक हमलावर ने बेहद करीब से उस पर गोलियां दाग दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी क्रेटा कार में फरार हो गए।
चंडीगढ़ के सेक्टर-33 के रहने वाले पैरी के खिलाफ चंडीगढ़ और पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस जांच में सामने आया कि पैरी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पुराना संबंध रहा है। दोनों की जान-पहचान कॉलेज के दिनों से थी और 2010 के आसपास पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति के जरिए उनका संपर्क बढ़ा। दोनों अतीत में एक साथ जेल भी जा चुके थे। हालांकि, बाद के वर्षों में गैंग के अंदर आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई सामने आई।
सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो से खुला राज
पैरी की हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई के करीबी आरजू बिश्नोई और हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में पैरी को गद्दार बताते हुए दावा किया गया कि वह गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के नाम पर क्लबों से वसूली करवाता था। पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि पैरी ने पहले हैरी बॉक्सर पर हमले की साजिश रची और बाद में सिप्पा नामक व्यक्ति की हत्या करवाई थी। इसके बाद गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की ऑडियो क्लिप भी वायरल हुईं, जिसने मामले को और संगीन बना दिया।
पांच जून को हुई थी सोनू नोल्टा की हत्या
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पीयूष पिपलानी और अंकुश 5 जून 2025 को पिंजौर में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी शामिल थे। उस वारदात में भी दोनों ने शूटर की भूमिका निभाई थी। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित थे और हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ में सक्रिय थे।
पहाड़गंज और सराय काले खां से गिरफ्तारी
दिल्ली स्पेशल सेल के एसीपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इनपुट मिला था कि आरोपी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पहुंचे हैं। इसके बाद रिंग रोड और शांति वन के पास जाल बिछाकर कुंवरबीर, संतोख और लवप्रीत को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान सराय काले खां बस स्टैंड क्षेत्र में अतिरिक्त टीम तैनात कर पीयूष पिपलानी और अंकुश को भी दबोच लिया गया। पुलिस को आशंका थी कि गिरोह दिल्ली में किसी अज्ञात लक्ष्य पर हमला करने की तैयारी में है।
चार हथियार बरामद, नेटवर्क की जांच जारी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्हें एक साथ मिलकर दिल्ली में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के निर्देश मिले थे। यह टारगेट वही व्यक्ति हो सकता था जिसे गिरोह की ओर से धमकी या जबरन वसूली कॉल की जा रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले चंडीगढ़ जिला क्राइम सेल ने शूटरों को पनाह देने वाले लुधियाना निवासी सन्नी कुमार और वारदात में इस्तेमाल कार मुहैया कराने वाले खरड़ के राहुल को गिरफ्तार किया था। वहीं, पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ ने हथियार, मोबाइल और सिम कार्ड सप्लाई करने वाले फरीदकोट निवासी शिवम शर्मा और गोपाल कुमार को पकड़ा था।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह को फंडिंग और निर्देश कहां से मिल रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से उत्तर भारत में गैंगस्टर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।
पकड़े गए आरोपी
पीयूष पिपलानी
पंचकूला, हरियाणा निवासी पीयूष पिपलानी (28) 1 दिसंबर, 2025 को सेक्टर 26, चंडीगढ़ में हुई इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में मुख्य शूटर था। वह 5 जून, 2025 को पिंजौर, पंचकूला, हरियाणा में हुई राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी मुख्य शूटर था।
अंकुश
पंचकूला, हरियाणा निवासी अंकुश (23) इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में शूटरों में से एक था और सोनू नोल्टा की हत्या में भी शूटर था। ये भी पहले छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
कुंवरबीर
अमृतसर, पंजाब निवासी कुंवरबीर (30) इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या में वांछित था, वह उस कार का ड्राइवर था जिसमें पीयूष और अंकुश इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी को मारने के लिए गए थे। ये भी पहले छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
लवप्रीत सिंह
नारायणगढ़, पंजाब निवासी लवप्रीत सिंह (26) पुत्र सुखदेव सिंह को हाल ही में जमानत पर रिहा किया गया था। वह आगे अपराध करने के लिए आरजू और अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर सिंडिकेट से जुड़े अपने साथियों के साथ शामिल था। इसके खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
संतोख
जिला तरनतारन, पंजाब निवासी संतोख उर्फ कपिल खत्री (29) सितंबर 2025 में अमृतसर, पंजाब में लायन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष महाजन उर्फ आशु की हत्या में वांछित था।
[ad_2]
दिल्ली पुलिस को सफलता: पैरी व नोल्टा हत्याकांड के मुख्य शूटर पीयूष और अंकुश गिरफ्तार, पंचकूला के हैं आरोपी


