in

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट: फाइटर जेट राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहे Today World News

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट:  फाइटर जेट राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहे Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

AI जनरेटेड इमेज

दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी सशस्त्र सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। वहीं, पीएम शहबाज शरीफ, एनएसए और डीजी आईएसआई के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की सलाह दी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर, और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें। FCDO ने बताया कि इन क्षेत्रों में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं और मणिपुर में 2023 से हिंसक झड़पें जारी हैं।

अमेरिका और फ्रांस ने भी चेतावनी जारी की

अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे लाल किले के आसपास और पर्यटकों की भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और हर समय सतर्क रहें।

उधर फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला और लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल धमाके की वजह और मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है।

फ्रांसीसी दूतावास ने दिल्ली में मौजूद अपने नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ और घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही फ्रांसीसी यात्रियों से ‘फिल द’आरियान’ पोर्टल पर पंजीकरण कराने को कहा गया है, ताकि इमरजेंसी कंडीशन में उनसे संपर्क किया जा सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट: फाइटर जेट राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहे

Iraqi elections: An opportunity for India Today World News

Iraqi elections: An opportunity for India Today World News

Rewari News: ट्रस्ट ने दिया मानवता का संदेश  Latest Haryana News

Rewari News: ट्रस्ट ने दिया मानवता का संदेश Latest Haryana News