in

दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी कैंडिडेट को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी कैंडिडेट को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में  AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी से दो उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल सीट ओखला से शिफा उर रहमान खान को और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को टिकट दिया था। इन दोनों सीटों पर ओवैसी को कामयाबी नहीं मिली। दोनों ही सीटों पर इनकी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। अब चुनाव नतीजे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है।

चुनावी नतीजे पर क्या बोले ओवैसी?

ओखला और मुस्तफाबाद की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मजलिस अपनी लड़ाई जारी रखेगी।” ओवैसी ने ताहिर हुसैन, शिफा उर रहमान और अन्य लोगों की रिहाई के लिए दुआ करने की बात कही, जो पिछले 5 सालों से जेल में बंद हैं। दोनों दिल्ली दंगे के आरोपी हैं। इसके अलावा AIMIM चीफ ने सेक्युलर पार्टियों को भी निशाना बनाया।

ओखला से फिर जीते अमानतुल्लाह

बता दें कि दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से एक बार फिर ‘आप’ उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने जीत हासिल की है। अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी को 23639 वोटों के अंतर से शिकस्त दी। वहीं, ओखला से AIMIM प्रत्यशी शिफा उर रहमान खान तीसरे नंबर पर रहे। AIMIM प्रत्यशी को 39558 वोट मिले।

मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट जीते

वहीं, मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत हासिल की है। मोहन सिंह बिष्ट ने ‘आप’ उम्मीदवार अदिल अहमद खान को 17578 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है। दिल्ली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 0.77 फीसदी वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें-

AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, फ्रांस दौरे पर कल होंगे रवाना

अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी, मुंबई के विभिन्न इलाकों से 16 नागरिक हुए गिरफ्तार

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी कैंडिडेट को लेकर दिया बड़ा बयान – India TV Hindi

Thakare’s incisive spell puts Vidarbha in the ascendancy Today Sports News

Thakare’s incisive spell puts Vidarbha in the ascendancy Today Sports News

Aim is to get as close as possible to Vidarbha’s total: TN coach Balaji Today Sports News

Aim is to get as close as possible to Vidarbha’s total: TN coach Balaji Today Sports News