in

दिल्ली चुनाव में राम और रावण के मुद्दे पर सियासी घमासान,बीजेपी ने AAP पर लगाया ये बड़ा आरोप Politics & News

दिल्ली चुनाव में राम और रावण के मुद्दे पर सियासी घमासान,बीजेपी ने AAP पर लगाया ये बड़ा आरोप Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान धर्म और रामायण के प्रसंग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल के रामायण के स्वर्ण मृग वाले बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेरते हुए “चुनावी हिंदू” करार दिया है, जबकि आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए बीजेपी नेताओं को रावण का वंशज कहा है.

चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने रामायण के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए कहा, “राम खाना ढूंढने गए थे, तभी रावण स्वर्ण मृग बनकर आया और सीता ने लक्ष्मण से उसे पकड़ने को कहा. लक्ष्मण जैसे ही वहां से निकले, रावण ने सीता का हरण कर लिया.” इस बयान के बाद बीजेपी ने केजरीवाल पर धर्म और रामायण के अपमान का आरोप लगाया.

बीजेपी का हमला
मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को न तो रामायण का ज्ञान है, न ही धर्म के प्रति कोई समझ है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल को “चुनावी हिंदू” बताते हुए कहा कि वह सिर्फ चुनाव के दौरान धर्म का सहारा लेते हैं. तिवारी ने यह भी कहा कि केजरीवाल के बयान से मां सीता का अपमान हुआ है. बीजेपी नेताओं ने यह साफ किया कि रामायण के मुताबिक स्वर्ण मृग रावण नहीं, मारीच बना था और लक्ष्मण सीता के कहने पर राम की सहायता के लिए गए थे.

#

आम आदमी पार्टी का पलटवार
आप नेताओं ने बीजेपी नेताओं को रावण का वंशज तक कह दिया. आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने रावण का जिक्र किया और इस पर परेशान होने वाले बीजेपी वाले रावण के समर्थक हैं. पार्टी ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए धर्म को हथियार बनाया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली की राजनीति में राम और रावण का यह विवाद गर्माया हुआ है. बीजेपी ने इसे धर्म और संस्कृति के अपमान का मामला बताया है. जबकि आम आदमी पार्टी इसे राजनीतिक हथकंडा बताते हुए पलटवार कर रही है.
यह भी पढ़ेंः  राष्ट्रपति पद से विदाई के बाद कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुए जो बाइडन, बोले- ‘व्हाइट हाउस छोड़ रहे हैं लड़ाई नहीं’

[ad_2]
दिल्ली चुनाव में राम और रावण के मुद्दे पर सियासी घमासान,बीजेपी ने AAP पर लगाया ये बड़ा आरोप

Trump inherits strongest, best performing U.S. economy from Biden, says Matthew Winkler  Today World News

Trump inherits strongest, best performing U.S. economy from Biden, says Matthew Winkler Today World News

Putin, Xi discuss their close ties in chat after Trump’s inauguration Today World News

Putin, Xi discuss their close ties in chat after Trump’s inauguration Today World News