in

दिल्ली चुनाव में किसके लिए बज सकती है खतरे की घंटी? चुनावी एक्सपर्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी Politics & News

दिल्ली चुनाव में किसके लिए बज सकती है खतरे की घंटी? चुनावी एक्सपर्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी और आम आदमी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है. अगले महीने होने वाले चुनाव में दोनों ही पर्टियां बहुमत से अधिक सीट जीतने का दम भर रही है. पिछले दो चुनाव में केजरीवाल ने जबरदस्त जीत हासिल की थी, जिसमें मिडिल क्लास का बहुत बड़ा रोल था. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि मिडिल क्लास वोटर्स आम आदमी पार्टी से छिटक सकता है. 

चुनावी एक्सपर्ट और लेखिका नीरजा चौधरी ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की स्थिति को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका मानना है मिडिल क्लास केजरीवाल से नाराज है, लेकिन आम आदमी का मेनिफेस्टो इसमें गेमचेंजर की भूमिका निभा सकता है. न्यूज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में इस बार कड़ा मुकाबला है. गरीब तबके के लोग जो झुग्गी-झोपड़ी से रहते हैं, उनके लिए केजरीवाल अभी भी बहुत अहमियत रखते हैं. वे लोग दिल्ली के स्कूलों, बिजली-पानी, मोहल्ला क्लिनिक को लेकर अभी भी बात करते हैं.”

मिडिल क्लास पर बीजेपी की पकड़ मजबूत

लेखिका नीरजा चौधरी ने कहा, “दिल्ली में मिडिल क्लास के लोग केजरीवाल से मुंह मोड़ने लगे हैं. पिछले दो चुनावों में उन्होंने केजरीवाल का साथ दिया, लेकिन अब वो बदलाव चाहते हैं. मिडिल क्लास में बीजेपी की स्थिति अच्छी होती जा रही है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए उतर गए हैं. ऐसे में बीजेपी मिडिल क्लास में अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है.”

आम आदमी पार्टी में टूट की आशंका 

चुनावी एक्सपर्ट नीरजा चौधरी ने आम आदमी पार्टी में टूट की भी आशंका जताई है. उन्होंने कहा, “केजरीवाल अगर 50 से ज्यादा सीटें लाएंगे तभी सेफ रहेंगे. अगर उन्हें 40 से कम सीटें आती हैं तो फिर उनके लिए खतरे की घंटी है. 

उन्होंने कहा, “अभी तक तो यह माना जाता है कि AAP की सरकार ने अमीर तबकों को ज्यादा फायदा पहुंचाया तो गरीब तबकों को फ्री की चीजें दे दी और इस सबके बीच में मिडिल क्लास पिसता रहा है. मिडिल क्लास के लोगों को लगने लगा है कि आम आदमी पार्टी ने उनके लिए कुछ नहीं कर रही है. नौकरियां घट रही है, सैलरी उस हिसाब से नहीं बड़ रही है, जैसे बढ़ने चाहिए. इस वजह से उनमें एक नाराजगी है कि उनके जीवन में वो नहीं हुआ, जो होना चाहिए था.”

ये भी पढ़ें : मुइज्जू से लेकर मैंक्रों तक… दुनिया के इन नेताओं ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई! जानें किसने क्या कहा

[ad_2]
दिल्ली चुनाव में किसके लिए बज सकती है खतरे की घंटी? चुनावी एक्सपर्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी

US Homeland Security offcials visit gurdwaras in New York, New Jersey to check for illegal immigrants Today World News

US Homeland Security offcials visit gurdwaras in New York, New Jersey to check for illegal immigrants Today World News

VIDEO : महेंद्रगढ़ में 2.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा  haryanacircle.com

VIDEO : महेंद्रगढ़ में 2.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा haryanacircle.com