in

दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे, जाम की कर देंगे छुट्टी Haryana News & Updates

दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे, जाम की कर देंगे छुट्टी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

New highways-expressway in Delhi-ncr: द‍िल्‍ली-एनसीआर में बन रहे चार नए हाइवे या एक्‍सप्रेसवे द‍िल्‍ली सहित चार प्रमुख शहरों, गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद की ट्रैफि‍क रफ्तार को ही पंख नहीं देंगे बल्‍क‍ि इनसे आसपास के राज्‍यों पंजाब, हरियाणा, उत्‍तराखंड, यूपी और जम्‍मू-कश्‍मीर की कनेक्‍ट‍िविटी को भी जबर्दस्‍त बूस्‍ट मिलने जा रहा है. इनको केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं ये जल्‍द लोगों को राहत देने के ल‍िए बन रहे एनसीआर के नए रोड….

जल्द ही दिल्ली-एनसीआर की तस्वीर बदलने वाली है.यहां सुबह और शाम लगने वाला ट्रैफिक जाम अब ज्यादा दिन परेशान नहीं कर पाएगा. सड़कों पर रेंगती गाड़ियां जल्द ही रफ्तार से बातें करेंगी. इसकी वजह है दिल्ली-एनसीआर में बन रहे चार नए हाइवे और टनल. ये न सिर्फ दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद के बीच में दूरी को कम कर देंगे बल्कि घंटों के सफर को मिनटों में समेट देंगे.

जल्द ही दिल्ली-एनसीआर की तस्वीर बदलने वाली है.यहां सुबह और शाम लगने वाला ट्रैफिक जाम अब ज्यादा दिन परेशान नहीं कर पाएगा. सड़कों पर रेंगती गाड़ियां जल्द ही रफ्तार से बातें करेंगी. इसकी वजह है दिल्ली-एनसीआर में बन रहे चार नए हाइवे और टनल. ये न सिर्फ दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा और फरीदाबाद के बीच में दूरी को कम कर देंगे बल्कि घंटों के सफर को मिनटों में समेट देंगे.

दिल्ली-एनसीआर की सुस्त रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार का सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार सहित नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया तेजी से काम में जुटे हुए हैं. जल्द ही ये नई सड़कें लोगों को स्मूद और ट्रैफिक फ्री सफर का लुत्फ देंगी. आइए जानते हैं इन नए हाइवे या सड़कों के बारें में..

दिल्ली-एनसीआर की सुस्त रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार का सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और दिल्ली सरकार सहित नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया तेजी से काम में जुटे हुए हैं. जल्द ही ये नई सड़कें लोगों को स्मूद और ट्रैफिक फ्री सफर का लुत्फ देंगी. आइए जानते हैं इन नए हाइवे या सड़कों के बारें में..

इस कड़ी में पहला हाइवे है दिल्ली के धौला कुआं से मानेसर तक बनने वाला एलीवेटेड रोड. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए इस रोड का निर्माण किया जाएगा. यह योजना अगले कुछ महीने में तैयार की जाएगी.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है.

इस कड़ी में पहला हाइवे है दिल्ली के धौला कुआं से मानेसर तक बनने वाला एलीवेटेड रोड. दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए इस रोड का निर्माण किया जाएगा. यह योजना अगले कुछ महीने में तैयार की जाएगी.केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बन चुकी है.

दिल्ली के द्वारका से वसंत कुंज तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए यहां पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है.महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (द्वारका एक्सप्रेसवे) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सुरंग जमीन के अंदर बनाई जा रही है.खास बात है कि से सिग्नल फ्री सुरंग होगी और यहां वाहन रफ्तार से बातें कर सकेंगे.

दिल्ली के द्वारका से वसंत कुंज तक लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए यहां पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई जा रही है.महिपालपुर के शिव मूर्ति क्षेत्र (द्वारका एक्सप्रेसवे) से नेल्सन मंडेला रोड (वसंत कुंज) तक करीब पांच किलोमीटर लंबी सुरंग जमीन के अंदर बनाई जा रही है.खास बात है कि से सिग्नल फ्री सुरंग होगी और यहां वाहन रफ्तार से बातें कर सकेंगे.

delhi gurugram tunnel proposal nitin gadkari

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के अनुसार इस सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जाएगा. इसकी अनुमानित लागत करीब 3,500 करोड़ रुपये होगी. इसे भी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मंजूरी दे दी है. इसमें कुल 6 लेन होंगी.

तीसरी सड़क है पुश्ता रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला रोड. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ (एनएच-नौ) से जोड़ा जा रहा है.नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से पुश्ता रोड की एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई परियोजना पर काम शुरू कर सकता है.

तीसरी सड़क है पुश्ता रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला रोड. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यमुना तटबंध सड़क (पुश्ता रोड) को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ (एनएच-नौ) से जोड़ा जा रहा है.नोएडा अथॉरिटी और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से पुश्ता रोड की एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई परियोजना पर काम शुरू कर सकता है.

इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.यह रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर यमुना तटबंध के रास्ते आठ लेन का ऑनग्राउंड नया एक्सप्रेसवे या छह लेने का एलिवेटेड रोड बन सकता है. इसके पूरा होने से सीधे-सीधे 10 लाख लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है.

इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा.यह रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर यमुना तटबंध के रास्ते आठ लेन का ऑनग्राउंड नया एक्सप्रेसवे या छह लेने का एलिवेटेड रोड बन सकता है. इसके पूरा होने से सीधे-सीधे 10 लाख लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है.

चौथा और अहम मेगा हाइवे है अर्बन एक्सटेंशन-2 जिसका उद्धाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी बताया जा रहा है. जो दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा के बीच में जबर्दस्त रफ्तार देगा. 75 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह हाइवे दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के समय को बहुत कम कर देगा. यहां तक कि यह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा. आने वाले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर की पूरी तस्वीर बदलने वाली है.

चौथा और अहम मेगा हाइवे है अर्बन एक्सटेंशन-2 जिसका उद्धाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी बताया जा रहा है. जो दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा के बीच में जबर्दस्त रफ्तार देगा. 75 किलोमीटर लंबा 6 लेन का यह हाइवे दिल्ली-एनसीआर में यात्रा के समय को बहुत कम कर देगा. यहां तक कि यह पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के लिए कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा. आने वाले कुछ सालों में दिल्ली एनसीआर की पूरी तस्वीर बदलने वाली है.

homebusiness

दिल्ली-गुड़गांव, नोएडा-फरीदाबाद के बीच बन रहे 4 नए हाइवे, जाम की होगी छुट्टी

[ad_2]

Asian Shooting Championship: Manu Bhaker finishes fourth in women’s 25m pistol event Today Sports News

Asian Shooting Championship: Manu Bhaker finishes fourth in women’s 25m pistol event Today Sports News

Netanyahu says Israel could withdraw from Lebanon if Hezbollah is disarmed Today World News

Netanyahu says Israel could withdraw from Lebanon if Hezbollah is disarmed Today World News