[ad_1]
Rajat Patidar on RCB Loss vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 की टॉप टीमों में शामिल हैं. बीते गुरुवार जब उनकी भिड़ंत हुई तो RCB अच्छी शुरुआत के बावजूद 6 विकेट से हार गई थी. इस शिकस्त पर बेंगलुरु टीम के कप्तान रजत पाटीदार काफी निराश दिखाई दिए. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजी पर फोड़ा है.

बता दें कि यह मौजूदा सीजन में पांच मैचों में बेंगलुरु की दूसरी हार है. आरसीबी की टीम बैटिंग करते समय 4 ओवरों में 60 रन से ज्यादा स्कोर कर चुकी थी. इसके बावजूद पूरी टीम स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 163 रन ही लगा पाई. गेंदबाजी में भी बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन केएल राहुल की 93 रनों की पारी के आगे आरसीबी के गेंदबाजों की एक ना चली.
कप्तान पाटीदार का फूटा गुस्सा
दिल्ली के हाथों 6 विकेट की हार पर कप्तान रजत पाटीदार बोले, “हम शायद पिच को सही तरीके से समझ नहीं पाए. हमें लगा कि यह बल्लेबाजी के लिए काफी बढ़िया पिच साबित होगी, लेकिन हम बढ़िया बैटिंग नहीं कर पाए. हर एक खिलाड़ी बढ़िया बैटिंग करने के मूड में आया था. मगर 61/0 के स्कोर से 91/4 पर पहुंच जाना कतई स्वीकार नहीं है.”
इस बयान से पाटीदार ने कहीं ना कहीं विराट कोहली को भी हार का जिम्मेदार ठहराया है. 30 रनों के अंतराल में आउट हुए 4 बल्लेबाजों में विराट कोहली भी शामिल थे. रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम के पास मजबूत बैटिंग लाइन-अप है, लेकिन बल्लेबाजों को परिस्थिति को समझना आना चाहिए. साथ ही उन्होंने आखिरी ओवरों में टिम डेविड की तेजतर्रार पारी के साथ पावरप्ले में हुई गेंदबाजी की भी तारीफ की. याद दिला दें कि पहले 5 ओवर के भीतर ही RCB ने दिल्ली के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया था.
केएल राहुल का नहीं मिला तोड़
दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने 58 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर केएल राहुल कुछ अलग ही मूड में क्रीज पर उतरे थे. उन्होंने शानदार बैटिंग का उदाहरण पेश किया और 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका बखूबी साथ निभाया. स्टब्स ने 38 रनों की पारी खेल राहुल के साथ 111 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली का भयंकर गुस्सा, RCB कप्तान रजत पाटीदार की गलती पर जमकर बरसे! वीडियो हुआ वायरल
[ad_2]
दिल्ली के खिलाफ हार पर RCB के कप्तान बुरी तरह भड़के, बातों-बातों में विराट कोहली पर कसा तंज