in

दिल्ली कार धमाके पर वर्ल्ड मीडिया: BBC ने कहा- इंडियन कैपिटल धमाके से दहली, पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा- ब्लास्ट ने भारत को हिला दिया Today World News

दिल्ली कार धमाके पर वर्ल्ड मीडिया:  BBC ने कहा- इंडियन कैपिटल धमाके से दहली, पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा- ब्लास्ट ने भारत को हिला दिया Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले के पास कार ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हैं। यह धमाका फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती में कार में धमाका हुआ।

धमाके की वजह साफ नहीं है, लेकिन इसके बाद दिल्ली समेत मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

वर्ल्ड मीडिया इस घटना को प्रमुखता से कवर कर रहा है। पढ़िए किस वर्ल्ड मीडिया रिएक्शन…

ब्रिटिश मीडिया BBC- इसी जगह से भारतीय पीएम भाषण देते हैं

BBC ने इस घटना को कवर करते हुए लिखा कि भारत की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में हुए धमाके से राजधानी दहल उठी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कम से कम 8 लोगों की मौत की आशंका है, हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अभी संख्या की पुष्टि नहीं की है।

धमाका एक घनी आबादी वाले इलाके में हुआ, जहां लाल किला मेट्रो स्टेशन और चांदनी चौक का व्यस्त बाजार स्थित है।

लाल किला दिल्ली का ऐतिहासिक और सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। यह वही जगह है, जहां से हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस का भाषण देते हैं। यह इलाका संसद भवन से महज पांच मील की दूरी पर है, इसलिए धमाके की खबर ने पूरे देश को चौंका दिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक धीरे चलती कार रेड लाइट पर रुकी और अचानक धमाका हो गया। धमाके से आसपास खड़ी कई गाड़ियां डैमेज हो गईं। धमाके के बाद दिल्ली और मुंबई में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया डॉन- बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

डॉन ने लिखा कि दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाका पुरानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां सड़क पर कई गाड़ियां खड़ी थीं। धमाके की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता संजय त्यागी ने बताया कि धमाका शाम करीब 7 बजे हुआ, जब एक कार रेड लाइट पर रुकी और अचानक उसमें विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आसपास खड़ी कई कारें और ऑटो आ गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी में धार्मिक स्थलों और बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लाल किला, जो 17वीं सदी का मुगलकालीन किला है, भारत का ऐतिहासिक स्थल है। इस इलाके में सुरक्षा हमेशा कड़ी रहती है, इसलिए इस धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है।

ब्रिटिश मीडिया द गार्डियन- धमाके से आसपास खड़ी गाड़ियां जलकर खाक

द गार्डियन ने लिखा कि दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को एक कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। धमाके से आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

यह हादसा लाल किला मेट्रो स्टेशन के एक गेट के पास हुआ। धमाके की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस टीम पहुंची। फिलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने बताया कि अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, कई घायल हैं। हम धमाके के कारणों की जांच कर रहे हैं।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके के बाद कई वाहन जल गए और इलाके को पुलिस ने घेर लिया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हमने बहुत तेज आवाज सुनी, खिड़कियां हिल गईं। बाहर निकले तो कई गाड़ियों में आग लगी हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दिल्ली कार धमाके पर वर्ल्ड मीडिया: BBC ने कहा- इंडियन कैपिटल धमाके से दहली, पाकिस्तानी मीडिया ने लिखा- ब्लास्ट ने भारत को हिला दिया

Sri Lankan PM Harini Amarasuriya interview: ‘India and China have goodwill towards us’ Today World News

Sri Lankan PM Harini Amarasuriya interview: ‘India and China have goodwill towards us’ Today World News

Jihadist turf war kills around 200 in Nigeria: sources Today World News

Jihadist turf war kills around 200 in Nigeria: sources Today World News