in

दिल्ली और मुंबई में पसरी धुंध की चादर, सर्दी के कहर के बीच बढ़ा वायु प्रदूषण – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली और मुंबई में पसरी धुंध की चादर, सर्दी के कहर के बीच बढ़ा वायु प्रदूषण – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
दिल्ली में पसरी धुंध की परत

नई दिल्ली: देश राजधानी दिल्ली और मुंबई में धुंध की मोटी चादर पसरी हुई है। दिल्ली को शीतलहर के हालात और वायु गुणवत्ता खराब होने के चलते ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुंबई में भी एयर क्वालिटी खराब होने के चलते धुंध की चादर पसरी हुई है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गिरकर 393 यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया, जो शनिवार को 370 था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। आईएमडी ने कहा कि सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

इस सप्ताह दिल्ली में वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट देखी जा रही है  जिसके चलते अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे और अंतिम चरण को फिर से लागू करना पड़ा। इसके तहत, सभी स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है और दिल्ली में पंजीकृत BS-IV या उससे पुराने डीजल के मध्यम और भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में सभी निर्माण गतिविधियां भी रोक दी गई हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ठंड बढ़ने के कारण धुंध की स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रह सकती है।

वहीं राजधानी दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में न्यूनतम तापमान क्रमशः 7.3 और 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मुंबई में भी धुंध पसरी

मुंबई में इस बार सबसे ज्यादा सर्दी पड़ रही है। दशकों बाद शहर में ऐसी ठंड देखने को मिल रही है। वहीं शहर की हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है। लगातार चौथे दिन शहर में धुंध की चादर छाई रही और कुल AQI 176 पर पहुंच गया। इस हफ़्ते की शुरुआत में AQI 199 पर पहुंच गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी में था।

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली और मुंबई में पसरी धुंध की चादर, सर्दी के कहर के बीच बढ़ा वायु प्रदूषण – India TV Hindi

Sonipat News: नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं हुई डिजिटल, हर माह भेज रहे मांग Latest Haryana News

Sonipat News: नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन नहीं हुई डिजिटल, हर माह भेज रहे मांग Latest Haryana News

रोहित शर्मा की चोट पर आकाश दीप ने दिया नया अपडेट, प्रैक्टिस सेशन में हुए थे चोटिल – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा की चोट पर आकाश दीप ने दिया नया अपडेट, प्रैक्टिस सेशन में हुए थे चोटिल – India TV Hindi Today Sports News