in

दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना होगा महंगा, एयरपोर्ट ऑपरेटर ने यूजर फीस बढ़ाने का दिया प्रस्ताव Business News & Hub

दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना होगा महंगा, एयरपोर्ट ऑपरेटर ने यूजर फीस बढ़ाने का दिया प्रस्ताव Business News & Hub

[ad_1]

DIAL User Charges Hike: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से उड़ान भरना और लैंडिंग आने वाले दिनों में महंगा हो सकता है. जीएमआर समूह की अगुवाई वाली दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर डायल  (DIAL) ने इकनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों और व्यस्त एवं गैर-व्यस्त समय के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क (User Fees) लगाने का प्रस्ताव रखा है. 

DIAL ने एक अप्रैल 2024 से मार्च 2029  तक की अवधि के लिए प्रस्तावित चौथे टैरिफ कंट्रोल पीरियड के लिए पेश किए अपने प्रस्ताव में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकनॉमी और बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता यूजर डेवलपमेंट फीस (User Development Fee) लगाया जाना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले इकनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित यूडीएफ 430 रुपये से लेकर 810 रुपये रखा गया है जबकि बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए टैरिफ दायरा 860 रुपये से 1,620 रुपये तक रखा गया है. 

एयरपोर्ट इकोनॉमी रेगुलेटरी अथॉरिटी (Airport Economic Regulatory Authority)  को सौंपे गए प्रस्ताव के मुताबिक, पहले दो वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकनॉमी क्लास के यात्री के लिए 810 रुपये और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपये यूडीएफ लगाने का प्रस्ताव रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय विमान से उतरने वाले इकनॉमी श्रेणी यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पहले दो वर्षों के लिए 280 रुपये प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के अंतिम दो वर्षों के लिए 150 रुपये है. बिजनेस श्रेणी यात्रियों के मामले में 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपये प्रति व्यक्ति और 2027-28 एवं 2028-29 के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति टैरिफ सुझाया गया है.

इसके साथ ही डायल ने व्यस्त और गैर-व्यस्त घंटों के लिए घरेलू विमान से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क लगाने की मांग की है. डायल ने कहा है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क व्यस्त अवधि में 315 से 610 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं घरेलू यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क गैर-व्यस्त समय में 115-210 रुपये प्रति व्यक्ति है. दिल्ली हवाई अड्डे पर अमूमन सुबह पांच बजे से 8.55 बजे तक और शाम छह बजे से 8.55 बजे तक का समय व्यस्त होता है. 

ये भी पढ़ें:

8th Pay Commission पर आ गया बड़ा अपडेट! इस महीने होना है आयोग का गठन, जानें कब से होगा लागू?

[ad_2]
दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना होगा महंगा, एयरपोर्ट ऑपरेटर ने यूजर फीस बढ़ाने का दिया प्रस्ताव

Vi Offer: 365 की वैलिडिटी, Free Calling, 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, वीआई ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

Vi Offer: 365 की वैलिडिटी, Free Calling, 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, वीआई ने कराई मौज – India TV Hindi Today Tech News

Zelenskyy offers land swaps as Russia heartens Trump with prisoner release Today World News

Zelenskyy offers land swaps as Russia heartens Trump with prisoner release Today World News