in

दिल्ली-अंबाला रूट:आधा सितंबर रद्द रहेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, कई का संचालन प्रभावित; यात्रीगण कृपया ध्यान दें Latest Haryana News

दिल्ली-अंबाला रूट:आधा सितंबर रद्द रहेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, कई का संचालन प्रभावित; यात्रीगण कृपया ध्यान दें Latest Haryana News

[ad_1]


स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : संवाद

विस्तार


दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे। ऐसे में सितंबर का करीब आधा माह दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब 10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते एक्सप्रेस ट्रेनें 12 से 14 दिन तक रद्द की गई हैं। कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द व आवागमन प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।

Trending Videos

रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11057) को 3 से 15 सितंबर व अमृतसर से मुबंई रूट की दादर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11058) को 6 से 18 सितंबर तक रद्द किया है। दादर एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 4:44 बजे व शाम को 6:54 बजे ठहराव निर्धारित किया गया है। वहीं, खजुराहो-कुरुक्षेत्र रूट पर चलने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11841) 5 से 16 सितंबर और गीता जयंती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11842) 6 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी। गीता जयंती एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 9:48 बजे व शाम को 4:53 बजे ठहराव निर्धारित है।

इसके अलावा डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12919) 4 से 16 सितंबर और मालवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12920) 6 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। मालवा एक्सप्रेस का सोनीपत स्टेशन पर सुबह 5:09 बजे व शाम को 7:04 बजे ठहराव निर्धारित है। वहीं, आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11905) 4 से 17 सितंबर और (ट्रेन संख्या 11906) 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी। गोवा संपर्क क्रांति (ट्रेन संख्या 12449) 10-11 व 17-18 सितंबर को चार दिन और (ट्रेन संख्या 12450) 7, 9, 14 व 16 सितंबर को चार दिन रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के समय में होगा बदलाव

झेलम एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11078) का 16 सितंबर को जम्मूतवी से 230 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12715) का 16 सितंबर को हजूर साहिब नादेड़ से 270 मिनट की देरी से परिचालन होगा। सचखंड एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12716) का 6-7 सितंबर को अमृतसर से 180 मिनट, 8 से 11 सितंबर को 90 मिनट, 12 से 15 सितंबर को 180 मिनट और 16 को 90 व 17 सितंबर को 150 मिनट की देरी से संचालन किया जाएगा।

रेलवे दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच सितंबर माह में रेल कनेक्टिविटी के लिए कार्य किए जाएंगे। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें करीब 12 से 14 दिन तक रद्द रहेंगी। साथ ही कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया जाएगा। यात्रियों को थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। – हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे।

[ad_2]
दिल्ली-अंबाला रूट:आधा सितंबर रद्द रहेंगी 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, कई का संचालन प्रभावित; यात्रीगण कृपया ध्यान दें

Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स ने प्लेयर्स की कराई मौज, मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

Free Fire MAX Redeem Code Today: फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स ने प्लेयर्स की कराई मौज, मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड – India TV Hindi Today Tech News

बांग्लादेश में कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी से बैन हटा:  अंतरिम सरकार ने पलटा हसीना सरकार का फैसला; पूर्व PM पर अब तक 75 केस दर्ज Today World News

बांग्लादेश में कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी से बैन हटा: अंतरिम सरकार ने पलटा हसीना सरकार का फैसला; पूर्व PM पर अब तक 75 केस दर्ज Today World News