in

दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ! यमुना नदी पर हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए…राजधानी में बाढ़ का खतरा Haryana News & Updates

दिल्लीवालों अलर्ट हो जाओ! यमुना नदी पर हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए…राजधानी में बाढ़ का खतरा Haryana News & Updates

[ad_1]

चंडीगढ़. पहाड़ों में भारी बारिश के चलते यमुना नदी के जलस्तर में भारी इजाफा हुआ है. अहम बात है कि  हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज के 18 गेट खोले गए हैं और इससे दिल्ली में अब बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.

दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर के साथ उगते उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश होने से यमुना नदी पर बने हथिनी कुंड बैराज का एकाएक जलस्तर बढ़ गया. शुक्रवार को न्यूज 18 ने मौके का जायाजा लिया तो पता चला कि यमुना का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक को पार कर 67,034 क्यूसेक पहुंचा है और ऐसे में यमुना में 58,514, पश्चिमी यमुना में 7010 और पूर्वी यमुना में 1510 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

उधर, जलस्तर बढ़ने पर बैराज के 18 गेट खोल दिए गए और पानी को दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. ऐसे में दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.  यमुना नदी से सटे गांव भी अलर्ट पर है. हथिनीकुंड बैराज  से डाइवर्ट किया गया पानी 24 से 48 घंटे के भीतर दिल्ली में प्रवेश करेगा.

यमुनानगर जिला प्रशासन यमुना नदी से सटे दर्जनों गांव को अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया है, क्योंकि जब कभी भी हथिनीकुंड बैराज पर पानी का जलस्तर बढ़ता है तो दर्जनों गांव की मुसीबत भी बढ़ जाती है फसलें जलमग्न हो जाती हैं घरों में पानी घुस जाता है. यमुना नदी के तेज बहाव की वजह से कई जगह भूमि कटाव भी देखा गया था.

अंबाला में टांगरी नदी में जलस्तर बढ़ा

उधर, अंबाला छावनी की टांगरी नदी में शुक्रवार सुबह-सुबह पानी आया और आसपास के लोगों में डर का माहौल देखा गया. उधर, मंत्री विज अनिल विज टांगरी इलाके में जायजा लेने के लिए पहुंचे.विज ने कहा कि बरवाला के पास से करीब 30 हजार क्यूसेक पानी क्रॉस हुआ है और एहतियात के तौर पर प्रशासन अलर्ट पर है. विज ने कहा कि वो खुद इलाके में गए है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घरों से बाहर आ जाएं.

यमुना नदी के तेज बहाव की वजह से कई जगह भूमि कटाव.
पंचकूला में लैंडस्लाइड से मोरनी में असर

लगातार भारी बारिश के चलते पंचकूला जिले के मोरनी क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है.  खेड़ा बागड़ा से आगे मोरनी की ओर जाते हुए सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया. प्रशासन ने मौके पर जेसीबी लगाकर सड़क बहाल करने का काम शुरू किया है. प्लासरा पंचायत के अंबोआ गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर नदी किनारे तक पहुंचे, लेकिन नाला उफान पर होने के कारण पार नहीं कर पाए.

अंबाला छावनी की टांगरी नदी में शुक्रवार को पानी बढ़ गया था.
मजबूरन उन्हें बच्ची को वापस घर ले जाना पड़ा. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और दवाइयां गांव में मंगवाई गई हैं. कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मोरनी-थापली मार्ग को खोल दिया है, जिससे पंचकूला के लिए रास्ता बहाल हुआ. हालांकि मोरनी के कई अन्य रास्ते अभी भी बंद हैं और उन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं. ग्रामीणों ने शिकायत की है कि नाले पर पुलिया न होने से बार-बार उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है.

रात भर पंचकूला में भंयकर बारिश

हरियाणा में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है, राज्य का सबसे कम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस यमुनानगर के हथिनकुंड बैराज में रिकॉर्ड हुआ. चंडीगढ़ में 23.7 डिग्री व 35.8 मिमी बारिश, अंबाला में 25.7 डिग्री व 25.2 मिमी बारिश, हिसार में 26.5 डिग्री, करनाल में 25.7 डिग्री और नाम मात्र बारिश, नारनौल में 25.8 डिग्री व 18.0 मिमी बारिश, रोहतक में 27.6 डिग्री, फरीदाबाद में 27.3 डिग्री, गुरुग्राम में 27.0 डिग्री, जींद में 27.0 डिग्री, कैथल में 26.6 डिग्री, पानीपत में 27.1 डिग्री व 12.5 मिमी बारिश, सोनीपत में 27.2 डिग्री व 12.0 मिमी बारिश, सिरसा में 27.2 डिग्री, मेवात में 27.2 डिग्री व 10.0 मिमी बारिश और हथिनकुंड बैराज (यमुनानगर) में 21.3 डिग्री व 3.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. बीती रात को पंचकूला में 112 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

[ad_2]

बाथरूम-किचन की नालियों से आ रहे कनखजूरे? ऐसे करें गायब, अपनाएं ये आसान टिप्स Haryana News & Updates

बाथरूम-किचन की नालियों से आ रहे कनखजूरे? ऐसे करें गायब, अपनाएं ये आसान टिप्स Haryana News & Updates

Watch: Japanese artists welcome PM Modi with dances and chants of the Gayatri Mantra Today World News

Watch: Japanese artists welcome PM Modi with dances and chants of the Gayatri Mantra Today World News