in

दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की अधूरी प्रेम कहानी, जिसके लिए शब्द नहीं हैं काफी Latest Entertainment News

दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की अधूरी प्रेम कहानी, जिसके लिए शब्द नहीं हैं काफी Latest Entertainment News

[ad_1]


भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम दौर की यादें हमेशा से ही दर्शकों को अपने जादू में बांधती आई हैं. उस समय के सितारों के बीच बनी दोस्तियां, रिश्ते और अनकहे भाव आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं.

इन्हीं में से एक है दिलीप कुमार और कामिनी कौशल का रिश्ता, एक ऐसा रिश्ता, जिसे कभी पूरी तरह शब्दों में नहीं बताया गया, लेकिन इसकी गूंज दोनों की आत्मकथाओं में साफ महसूस होती है. दोनों ही कलाकारों ने अपने करियर में जितनी सफलता हासिल की, उतनी ही गहराई से अपने निजी अनुभवों को जिया है.

कामिनी कौशल ने आत्मकथा में बताया था दिलीप से उनका रिश्ते के बारे में

कामिनी कौशल ने अपनी आत्मकथा में अपने जीवन के उस दौर को बहुत ईमानदारी से साझा किया है, जब वह और दिलीप कुमार एक-दूसरे से गहरा लगाव रखते थे. उन्होंने अपनी किताब में बताया कि कैसे उनके और दिलीप कुमार के बीच एक खूबसूरत अपनापन था. दोनों साथ में बेहद खुश रहते थे और उनके बीच एक स्वाभाविक जुड़ाव था, लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्हें अलग होना पड़ा.

कामिनी ने कहा कि वह कभी किसी रिश्ते को अचानक खत्म करने में विश्वास नहीं रखती थीं, खासकर तब, जब परिवार की जिम्मेदारियां उन पर हों. उन्होंने अपनी बहन की बेटियों की जिम्मेदारी ली थी और उन्हें छोड़ देना उनके लिए संभव नहीं था. इसी कारण उन्होंने अपने दिल पर पत्थर रखकर वह रिश्ता खत्म किया.

दिलीप कुमार ने भी अपनी आत्मकथा में बयान की थी मोहब्बत

दूसरी ओर, दिलीप कुमार की आत्मकथा ‘दिलीप कुमार- स्टार लेजेंड ऑफ इंडियन सिनेमा’ भी इस रिश्ते की गहराई को उजागर करती है. उन्होंने कामिनी कौशल को अपनी पहली मोहब्बत बताया और लिखा कि उनके साथ उन्हें एक ऐसा अपनापन महसूस हुआ था, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि सच्चा प्यार जीवन में केवल एक बार होता है, उसके बाद अगर कोई भावना फिर जगती भी है, तो वह सिर्फ पहली मोहब्बत की एक हल्की सी परछाईं जैसी होती है.

कामिनी कौशल और दिलीप कुमार ने साथ में तीन फिल्मों ‘शहीद’, ‘शबनम’, और ‘नदिया के पार’ में काम किया था. इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच यह भावनात्मक रिश्ता पनपा था.

[ad_2]
दिलीप कुमार और कामिनी कौशल की अधूरी प्रेम कहानी, जिसके लिए शब्द नहीं हैं काफी

Bus crashes into a bus stop in Stockholm and causes fatalities, police say Today World News

Bus crashes into a bus stop in Stockholm and causes fatalities, police say Today World News

High gold prices, CBDC to influence central banks’ accounting, disclosures: RBI DG Murmu Business News & Hub

High gold prices, CBDC to influence central banks’ accounting, disclosures: RBI DG Murmu Business News & Hub