[ad_1]
केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन को अबू धाबी का किस्सा सुनाने दिलजीत दोसांझ।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के आज आ रहे KBC एपिसोड का एक और टीजर रिलीज हुआ है। इसमें दिलजीत ने अमिताभ बच्चन को हाल ही में हुए उनके अबू धाबी शो का किस्सा सुनाया। KBC का ये पूरा एपिसोड आज रात 9 बजे प्रसारित होगा।
.
नए टीजर में दिलजीत ने कहा कि UAE में गैर पंजाबी मुझे नहीं जानते। लेकिन आपको जानते हैं। मैं एक मस्जिद देखने गया तो वहां मैंने वहां के लोगों को कहा कि आपने हमारी इतनी सेवा की है, आप मेरे शो में आना।
इसके बाद मैंने पूछा कि क्या आप लोग पंजाबी गीत सुनते हैं। इस पर उन्होंने कहा की पंजाबी गीत तो नहीं सुनते। भारत का एक गीत खुदा गवाह याद है। उन्होंने खुदा गवाह फिल्म देखी है। उसका गीत खुदा गवाह गाते हैं।
खुदा गवाह फिल्म का गीत सुनाते दिलजीत दोसांझ।
दिलजीत ने KBC की हॉट सीट पर सुनाया खुदा गवाह गीत लोगों की डिमांड पर दिलजीत ने अबू धाबी का किस्सा सुनाने के बाद हॉट सीट पर बैठे-बैठे ही अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह का गीत सुनाया। इसे सुनने के बाद अमिताभ बच्चन वाह-वाह करते और तालियां बजाते नजर आते हैं।
अमिताभ बच्चन ने भी सुनाया फिल्म का डायलॉग KBC के सेट पर फिल्म का जिक्र होने के बाद अमिताभ बच्चन ने भी खुदा गवाह फिल्म का डायलॉग सुनाया। इससे सुनकर दिलजीत बहुत प्रभावित होते हैं और हाथ जोड़कर इसे सुनते रहते हैं। बच्चन कहते हैं कि सर जमीन ए हिंदोस्तान सलाम वालेकुम, मेरा नाम बादशाह खान है। मेर मजहब मोहब्बत, मेरा ईमान मोहब्बत, जिसके लिए मजनू ने सैहराब का खाक छानी, उसी मोहब्बत के लिए काबुल का ये पठान सर जमीन-ए-हिंदोस्तान से मोहब्बत का खैर मांगने आया है।

दिलजीत से इक कुड़ी गीत सुनाने की रिक्वेस्ट करती महिलाएं।
महिला के कहने पर सुनाया इक कुड़ी जेहदा नाम मोहब्बत KBC की शूटिंग के दौरान एक महिला ने दिलजीत दोसांझ से कहा कि मुझे आपका इक कुड़ी गीत बहुत पसंद है। क्या आप मेरे लिए इस गीत को सुना सकते हैं। इस पर दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी मूवी के अपने गीत इक्क कुड़ी जेहदा नाम मोहब्बत, गुम है…गुम है…गुम है, सुनाया। इसके बाद ऑडियंस ने उनका तालियों के साथ हौसला बढ़ाया और थैंक्यू कहा।
अमिताभ बच्चन से मांगी एक्स्ट्रा लाइफलाइन दोसांझ अपने नए रिलीज टीजर में अमिताभ बच्चन से मजाक करते भी नजर आते हैं। वह कहते हैं कि मुझे एक एक्स्ट्रा लाइफ लाइन दीजिए। इस पर बच्चन कहते हैं कि लाइफलाइन तो नहीं मिल सकती। इस पर दिलजीत कहते हैं कि कहीं गुम हो गई हो तो दे देना। फिर बच्चन कहते हैं कि दिलजीत जी मुझे नहीं पता था कि आप सिंगर होने के साथ महान विद्वान भी हैं।

अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर कन्ट्रोवर्सी भी KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल की है। इसमें उसने दिलजीत को धमकी दी। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है। हांलाकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शो से पहले भी विवाद इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े। लेकिन आयोजन में सिख युवकों को किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया।
[ad_2]
दिलजीत ने अमिताभ को सुनाया अबू धाबी का किस्सा: कहा- UAE में आपकी पहचान, लोगों ने खुदा गवाह फिल्म देखी है, गीत गाते हैं – Jalandhar News

