[ad_1]
अमांडा ने अपनी पीली शर्ट दिखाकर दिलजीत दोसांझ को बताया कि वह ऑस्ट्रेलियाई विमन क्रिकेटर है। इस दौरान दिलजीत ने गले लगाकर झुककर प्रणाम किया और गिफ्ट दिया।
ऑस्ट्रेलियन विमन क्रिकेटर अमांडा वेलिंग्टन पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ की फैन हो गई। अमांडा दिलजीत दोसांझ के ओरा-2025 टूर के दौरान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉन्सर्ट में पहुंची। जिसके बाद वह दिलजीत के पास मंच तक पहुंच गईं। इस दौरान अमांडा
.
दिलजीत ने भी ऑस्ट्रेलियाई फैन को निराश नहीं किया। उन्होंने अमांडा के साथ सेल्फी ली और टीशर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया। दिलजीत ने अमांडा को जाते हुए गिफ्ट भी दिया। अमांडा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो-वीडियो शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा कि कभी नहीं सोचा था कि दिलजीत दोसांझ के साथ मंच पर जाऊंगी।
दिलजीत दोसांझ के साथ अमांडा के PHOTOS…
मंच पर पहुंचकर पीली टी-शर्ट दिखा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होने के बारे में दिलजीत दोसांझ को बतातीं अमांडा वेलिंग्टन।

दिलजीत ने अमांडा वेलिंग्टन से हाथ मिलाया।

अपनी टीशर्ट पर दिलजीत दोसांझ का ऑटोग्राफ लेते हुए आस्ट्रेलियन क्रिकेटर अमांडा लेविंग्टन।

अमांडा ने दिलजीत के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर शेयर की।
मंच पर अमांडा ने बताया- मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शो के दौरान दिलजीत मंच पर परफॉर्म कर रहे थे। इसी दौरान अमांडा भी वहां पहुंच गईं। उन्होंने दिलजीत के सामने पहले अपने बैग से पीले रंग की टी-शर्ट निकाली। जिसमें 29 नंबर और उनका नाम लिखा हुआ था। अमांडा ने दिलजीत को अपनी टीशर्ट दिखाकर बताया कि वह आस्ट्रेलिया की विमन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी है।
दिलजीत बोले- आस्ट्रेलियन क्रिकेटर बहुत स्ट्रॉन्ग, पर इस बार हमारी टीम जीती इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने अमांडा वेलिंग्टन से कहा कि आस्ट्रेलियन टीम बहुत स्ट्रॉन्ग होती हैं। मगर, इस बार हमारी वाली टीम जीत गई। जिस पर अमांडा ने भी खुशी जाहिर की। उसके बाद उसने अपनी टीशर्ट की बैक पर दिलजीत दोसांझ का ऑटोग्राफ मांगा। दिलजीत ने इससे इनकार नहीं किया और मंच पर ही ऑटोग्राफ भी दिया।

अमांडा वेलिंग्टन ने पीठ पर मैं हां पंजाब लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी।
इंडियन कल्चर की फैन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अमांडा वेलिंग्टन..
- साड़ी पहनकर फोटो डाली, दीवाली की बधाई दी: अमांडा वेलिंग्टन को इंडियन कल्चर पसंद हैं। उन्होंने 19 अक्तूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साड़ी पहने हुए फोटो पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने दीवाली की बधाई दी। अमांडा ने लिखा था- हैप्पी दिवाली, आपके दिन दिवाली लाइट्स की तरह जगमगाते रहें।
- मुंबई से खरीदी थी साड़ी, बोली- सही कैसे पहनूं, बताएं: 2022 में आस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई तो अमांडा वेलिंग्टन ने मुंबई में साड़ी खरीदी। उसने शेयर किया और कहा कि साड़ी खरीदी है। अब पहननी कैसे है यह सीख रही हूं। साड़ी पहनने के बाद फोटो शेयर की और कहा कि यह गलत तरीके से पहनी गई है। सही कैसे पहननी है, बताएं। उसकी इस फोटो को 4.3 मिलियन बार से ज्यादा देखा गया।

इंडियन साड़ी में अमांडा वेलिंग्टन
- जब भी भारत आती हे मेंहदी जरूर लगवाती हैं: अमांडा वेलिंग्टन जब भी भारत आती हैं तो मेहंदी जरूर लगवाती हैं। 2023 और 2024 में भारत दौरे पर आई। दोनों बार उसने मेंहदी लगवाई। इसके बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फोटो और वीडियो भी जारी की।

मेंहदी लगे हाथ दिखाते हुए आस्ट्रेलियन क्रिकेटर।
जानिए कौन हैं अमांडा वेलिंग्टन अमांडा-जेड वेलिंगटन (जन्म 29 मई 1997) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। वह दाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं । वह महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (WNCL) में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई स्कॉर्पियन्स और महिला बिग बैश लीग (WBBL) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलती हैं।
2012 में 15 साल की उम्र में WNCL में पदार्पण करते हुए, वह सीनियर क्रिकेट में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। 2016 के बाद से उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों रूपों, टेस्ट, वनडे और टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।

[ad_2]
दिलजीत दोसांझ की फैन हुई ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर: ‘मैं पंजाब हां’ लिखी टी-शर्ट पहनकर मंच पर पहुंचीं; सिंगर ने गले लगाया, सेल्फी लेकर गिफ्ट दिया – Ludhiana News

