in

दिमाग में खून जमने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत कराएं जांच Health Updates

दिमाग में खून जमने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत कराएं जांच Health Updates

[ad_1]

Blood Clots in Brain : दिमाग में खून जमना यानी ब्रेन क्लॉट एक गंभीर और जानलेवा स्थिति हो सकती है. यह तब होता है, जब मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में खून का थक्का (Blood Clot) बन जाता है और ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने लगती है. समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह स्ट्रोक, लकवा या यहां तक कि मौत का कारण भी बन सकता है. आइए  जानते हैं ब्लड क्लोटिंग के लक्षण क्या हैं?

#

दिमाग में खून जमने के मुख्य कारण

दिमाग की नसों में खून जमने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी, डायबिटीज, काफी ज्यादा तनाव होना, धूम्रपान और शराब का सेवन, लंबे समय तक बैठकर रहना और सिर पर चोट लगना इत्यादि शामिल है. 

ये हैं दिमाग में खून जमने के शुरुआती लक्षण

अचानक सिरदर्द होना – अगर आपको बिना किसी वजह के अचानक तेज़ सिरदर्द हो, जो सामान्य दर्द से अलग और असहनीय हो, तो यह खून जमने का संकेत हो सकता है. खासकर अगर यह दर्द एक तरफ ही महसूस हो.

बोलने में परेशानी होना – शब्दों का सही से उच्चारण न कर पाना, जुबान लड़खड़ाना या किसी बात को कहने में असमर्थ होना, जैसे संकेत ब्रेन क्लॉट के हो सकते हैं.

चेहरा सुन्न होना – अगर चेहरे, हाथ या पैर के एक ओर अचानक सुन्नता या कमजोरी महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें. यह स्ट्रोक का स्पष्ट लक्षण हो सकता है.

चलने में परेशानी – चलते समय लड़खड़ाना, संतुलन खो देना या चक्कर आना भी इस समस्या की ओर इशारा कर सकता है.

आंखों की रोशनी पर असर – दिमाग में खून जमने पर नजर धुंधली हो सकती है या किसी एक आंख से दिखना बंद हो सकता है.

#

भ्रम की स्थिति – दिमाग की नसों पर खून जमने से व्यक्ति का व्यवहार अचानक बदल सकता है, उसे भ्रम की स्थिति हो सकती है या फिर सामान्य बातें समझने में भी परेशानी हो सकती है.

क्या करें अगर ये लक्षण दिखें?

अगर आपको अपने शरीर में इस तरह के लक्षण दिखे, तो एक पल की भी देरी न करें. तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं या एमरजेंसी सर्विस को कॉल करें. इसके अलावा सीटी स्कैन या एमआरआई के जरिए ब्रेन क्लॉट की पुष्टि की जा सकती है.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
दिमाग में खून जमने पर शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, तुरंत कराएं जांच

सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच:  20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा Latest Entertainment News

सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच: 20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा Latest Entertainment News

Samsung Galaxy S25 Ultra के नए ऑफर ने उड़ाया गर्दा, 52000 रुपये सस्ता हुआ धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News

Samsung Galaxy S25 Ultra के नए ऑफर ने उड़ाया गर्दा, 52000 रुपये सस्ता हुआ धांसू फोन – India TV Hindi Today Tech News