in

‘दिमाग के डॉक्टर को दिखा…’, बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना Latest Entertainment News

‘दिमाग के डॉक्टर को दिखा…’, बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना Latest Entertainment News

[ad_1]

‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ समय पहले अपने बेटे जॉय का चेहरा रिवील किया था. तब से ही एक्ट्रेस के बेटे के सांवले रंग को लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. पिछले दिनों  भी जब देवोलीना ने अपने बेटे के साथ फोटोज शेयर की तो सोशल मीडिया पर लोग उनके बेटे का मजाक बनाने लगे. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को खूब खरी-खोटी सुना दी है.

देवोलीना भट्टाचार्जी कुछ समय पहले पति शहनवाज और बेटे जॉय के साथ गुवाहटी घूमने गई थीं. यहां से उन्होंने बेटे के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जिनपर यूजर्स  एक बार फिर उनके बेटे के रंग पर सवाल उठाने लगे. अब देवोलीना ने ऐसे कुछ नस्लवादी कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और इनका करारा जवाब दिया है.



देवोलीना के बेटे पर ‘भद्दे’ कमेंट्स कर रहे लोग
देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक कमेंट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया जिसमें यूजर ने लिखा था- ‘कालू मदारी आया.’ एक्ट्रेस ने इस पर रिप्लाई दिया- ‘अब इनके लिए क्या बोलूं. ये खुद एक मां है, जैसा कि आप सब इनके प्रोफाइल में देख सकते हैं. बस इनका बच्चा इनकी इस बीमारी का शिकार ना बने, भगवान से यही प्रार्थना करती हूं.’

‘इस बीमारी का कोई इलाज नहीं’
देवोलीना ने एक और स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसमें यूजर ने लिखा था- ‘वो तो खुद ही इतना काला है, इसको काला टीका क्यों लगाया.’ एक्ट्रेस ने इसके जवाब में लिखा- ‘अरे अरे इनका प्रोफाइल तो देखो. जय बालाजी. पूछो जरा इनसे बालाजी हमारे कौन से रंग के हैं. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं. ये बीमारी खुद बालाजी भगवान भी ठीक नहीं कर पाएंगे.’

दिमाग के डॉक्टर को दिखा...', बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी

‘जिंदगी में नेगिटिविटी फैलाना ही…’
एक और शख्स ने देवोलीना के बेटे की फोटो पर लिखा था- ‘ये तो बहुत काला है.’ इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया- ‘बाप रे महादेव के भक्त. प्रोफाइल बायो पढ़ो जरा इनका. पॉजीटिव वाइब्स. लेकिन जिंदगी में नेगिटिविटी फैलाना ही उसका इकलौता जुनून है. महादेव प्रेमी, नीलकंठ का रंग क्या है मैडम. नीलकंठ किनको कहते हैं जानते हो या बस कूल दिखने के लिए महादेव का नाम लगा लिया है ताकी फॉलोवर मिल जाए.’

दिमाग के डॉक्टर को दिखा...', बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी

‘किसी दिमाग के डॉक्टर को दिखा…’
एक्ट्रेस ने दूसरा स्क्रीनशॉट दिखाया जिसमें ट्रोलर ने लिखा था- ‘कितना काला है ये गोपी बहू.’ इस पर देवोलीना ने लिखा- ‘अब ये लिखती है अपनी प्रोफाइल में भारतीय सेना पर गर्व. भगवान जाने कौन है भारतीय सेना इसका. पर अगर कोई है तो जरा अपनी बेटी/बहन/पत्नी मंगेतर को जरा कुछ अच्छी बातें और संस्कार भी दीजिए. भारतीय सेना का नाम इस सोशल मीडिया पर रखकर अपना फ्रस्ट्रेशन निकालकर खराब कर रही है. साजिश भी हो सकती है. प्लीज इस बात का पता लगाएं.’

दिमाग के डॉक्टर को दिखा...', बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी

इस यूजर ने अपनी इंस्टा बायो में अपने पति को मेंशन किया है. ऐसे में देवोलीना ने उन्हें भी अपनी स्टोरी में टैग किया और लिखा- ‘सारथी जी आपको भी टैग किया है. जरा संभल कर. डॉक्टर से पूछ कर बेबी प्लान कीजिएगा और नानी दादी से नुस्खा पूछ लीजिएगा गोरे और काले का. पर सबसे पहले इन्हें किसी दिमाग के डॉक्टर को दिखा लीजिए.’



[ad_2]
‘दिमाग के डॉक्टर को दिखा…’, बेटे के सांवले रंग पर ट्रोल कर रहे लोगों पर भड़कीं देवोलीना

Israeli strikes kill at least 34 people in Gaza, officials say, as some aid restrictions eased Today World News

Israeli strikes kill at least 34 people in Gaza, officials say, as some aid restrictions eased Today World News

आजादी रेवड़ियों के बदले नहीं, बेटों को फासीं चढ़ाकर ली:  सीएम मान बोले-यह आजादी के सर्टिफिकेट देने लग पड़े, इनका मरा है कोई – Punjab News Chandigarh News Updates

आजादी रेवड़ियों के बदले नहीं, बेटों को फासीं चढ़ाकर ली: सीएम मान बोले-यह आजादी के सर्टिफिकेट देने लग पड़े, इनका मरा है कोई – Punjab News Chandigarh News Updates