in

दिनेश कार्तिक ने स्पिनर खेलने की कमजोरी को नकारा: कोलकाता टेस्ट में 93 रन पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम, इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं Today Sports News

दिनेश कार्तिक ने स्पिनर खेलने की कमजोरी को नकारा:  कोलकाता टेस्ट में 93 रन पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम, इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं Today Sports News

[ad_1]

दुबई24 मिनट पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक

सवाल- क्या भारतीय टेस्ट टीम स्पिन खेलना भूल गई है। जवाब- नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है।

यह बातचीत भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और भास्कर रिपोर्टर की है। उनसे भारत के घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद सवाल किया गया था।

40 साल के कार्तिक इस समय दुबई में हैं। वे शारजाह वॉरियर्स से इंटरनेशनल लीग टी-20 खेल रहे हैं। उनकी टीम पहला मैच 39 रन से हार गई है। इसमें कार्तिक ने 20 बॉल पर 39 रन बनाए।

शारजाह वॉरियर्स से विकेटकीपिंग करते दिनेश कार्तिक। उन्होंने 20 बॉल पर 39 रन बनाए।

शारजाह वॉरियर्स से विकेटकीपिंग करते दिनेश कार्तिक। उन्होंने 20 बॉल पर 39 रन बनाए।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू

सवाल: इंडिया खेले कमाल किया, IPL में धमाल किया, कमेंट्री में स्टार आइकॉन बन गए। यहां क्या उम्मीद करें? जवाब- मैं बहुत एक्साइटेट हूं। नई टीम है, नया साल है। पिछले साल शारजाह वॉरियर्स ने बहुत अच्छा खेला था, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं।

सवाल: अपनी टीम के बारे में बताइए। प्लेयर्स मुलाकात की होगी। आपकी टीम को IPL की किस टीम जैसी लगती है? जवाब- मेरी टीम की IPL से तुलना करना मुश्किल है, क्योंकि यहां प्लेइंग-11 में 9 विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं, जबकि IPL में 7 भारतीय और 4 विदेशी होते हैं। कुल मिलाकर टीम बहुत बैलेंस्ड है।

यह बहुत अच्छी टीम है। हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं। इनमें सऊदी, तस्कीन अहमद, महेश तीक्षाणा, आदिल रशीद। बैटर्स में टिम डेविड, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा जैसे नाम हैं।

सवाल- क्या आपको लगता है कि इस से युवा खिलाड़ियों को नेशनल टीम या IPL टीम में मौका मिल सकता है?

जवाब- जी, बिल्कुल। IPL ऑक्शन में अगर कोई अच्छा खेलेगा तो जरूर मौका मिलेगा। नेशनल टीम के लिए आजकल हर कोई फ्रेंचाइजी क्रिकेट देखता है। अगर खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है, तो उसका प्रभाव जरूर पड़ता है। सिर्फ इन्हीं मैचों पर फैसला नहीं होता, लेकिन अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं के दिमाग में रहता है।

IPL से रिटायरमेंट ले चुके हैं कार्तिक दिनेश कार्तिक ने IPL से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने 1 जून 2024 को एक सोशल पोस्ट के लिए रिप्रिजेंटेटिव क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने रिटायरमेंट नोट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में कार्तिक के करियर के अहम पलों की फोटोज शामिल थीं। वे अब विदेशी लीग में खेलते हैं। इसके अलावा, कार्तिक ने क्रिकेट कमेंटरी में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है।

दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर

——————————————–

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

फखर जमान बोले- पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा

इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का कहना है कि पाकिस्तान इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि टीम की तैयारी मजबूत है और पिछले अनुभव का फायदा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दिनेश कार्तिक ने स्पिनर खेलने की कमजोरी को नकारा: कोलकाता टेस्ट में 93 रन पर ढेर हो गई थी भारतीय टीम, इंटरनेशनल लीग में खेल रहे हैं

Gujarat farmer distress: Where cotton clouds hang heavy Business News & Hub

Gujarat farmer distress: Where cotton clouds hang heavy Business News & Hub

चरखी दादरी: सर्दी के मौसम में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची ओपीडी  Latest Haryana News

चरखी दादरी: सर्दी के मौसम में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची ओपीडी Latest Haryana News