in

दिनभर आराम, फिर भी खूब हो रही थकान? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Health Updates

दिनभर आराम, फिर भी खूब हो रही थकान? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां Health Updates

[ad_1]

Fatigue- Weakness Causes : ज्यादा काम और भागदौड़ से थकान होना काफी आम है. यह शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की हो सकती है. लेकिन अगर अच्छा-खासा आराम करने के बावजूद भी थकान और कमजोरी हो रही है तो स्थिति गंभीर है. ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, थकान और कमजोरी के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. खानपान में पोषण की कमी, मानसिक तनाव, खराब लाइफस्टाइल, पर्याप्त नींद न लेना या फिर बीमारियों की वजह से ऐसा हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं बिना काम थकान-कमजोरी महसूस होना कितनी खतरनाक, क्या करना चाहिए..

बहुत ज्यादा थकान होने का कारण

1. पोषक तत्वों की कमी

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे लोग जिन्हें पोषक तत्व सही तरह नहीं मिल पाते हैं, उन्हें ज्यादा थकान महसूस हो सकती है. खासतौर पर शरीर में आयरन की कमी होने से हीमोग्लोबिन का लेवल घट जाता है और ऑक्सीजन की सही तरह सप्लाई नहीं हो पाती है. जिससे ज्यादा थकान महसूस होती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में करीब 30% लोगों में आयरन की कमी है. इसके अलावा विटामिन-D और B12 की कमी से भी थकान हो सकती है.

2. डिप्रेशन (Depression)

अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अनुसार, लंबे समय तक तनाव बने रहने से शरीर की एनर्जी खत्म होने लगती है. क्रॉनिक स्ट्रेस और डिप्रेशन से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे थकान महसूस होने लगती है. इसका एक कारण यह भी है कि ज्यादा चिंता नींद को प्रभावित करने लगती है, जिससे थकान ज्यादा होने लगती है.

3. एनीमिया या थायरॉइड 

एनीमिया (Anemia) की वजह से भी ज्यादा थकान महसूस हो सकती है. दरअसल, इस बीमारी में शरीर पर्याप्त रेड ब्लड सेल्स नहीं बना पाता है और ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने लगती है,जो थकान और कमजोरी का कारण बन सकती है. इसके अलावा थायरॉइड (Thyroid) में भी शरीर में सुस्ती और थकान हो सकती है.

थकान होने के अन्य कारण

1. स्लीप एपनिया में सोते समय बार-बार सांस रुकने से नींद प्रभावित होती है, जिस कारण थकान हो सकती है.

2. ल्यूपस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस और रूमेटॉइड आर्थराइटिस जैसी बीमारियों में इम्यून सिस्टम हेल्दी कोशिकाओं पर अटैक कर उनकी एनर्जी को कम कर देता है, जिससे थकान होती है.

3. हाई ब्लड शुगर की वजह से शरीर सही तरह एनर्जी का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जो थकान का कारण बन सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
दिनभर आराम, फिर भी खूब हो रही थकान? हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

आतंकी पन्नू के वीडियो से परेशान पंजाब पुलिस:  अमृतसर में नारे लिखने का दावा; दिनभर ढूंढने के बाद रेलवे स्टेशन फुटब्रिज पर मिला बैनर – Amritsar News Today World News

आतंकी पन्नू के वीडियो से परेशान पंजाब पुलिस: अमृतसर में नारे लिखने का दावा; दिनभर ढूंढने के बाद रेलवे स्टेशन फुटब्रिज पर मिला बैनर – Amritsar News Today World News

जावा 350 लेगेसी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.99 लाख:  इसके सिर्फ 500 यूनिट बनाएगी कंपनी; रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला Today Tech News

जावा 350 लेगेसी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.99 लाख: इसके सिर्फ 500 यूनिट बनाएगी कंपनी; रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से मुकाबला Today Tech News