[ad_1]
रोम4 मिनट पहले

- कॉपी लिंक
ईसाई कैथोलिक धर्म के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार की रिहर्सल शुरू हो गई है। वेटिकन के मुताबिक पोप ने कहा है कि निमोनिया से उनके बचने की उम्मीद नहीं है। यह दावा स्विस न्यूज पेपर ब्लिक ने किया है। इस खबर के सामने आने के बाद स्विस गार्ड के प्रवक्ता ने इसे अफवाह बताया और कहा कि गार्ड्स को कर्फ्यू में रखा गया था। स्विस गार्ड्स अपने सामान्य रूटीन के मुताबिक काम कर रहे हैं।
दरअसल पोप फ्रांसिस पिछले हफ्ते से निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वेटिकन में मौजूदा हालात को गंभीरता से लिया जा रहा है।

पोप जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके अनुयायी दुनिया भर में प्रार्थना कर रहे हैं।
वेटिकन बोला- पोप की हालत स्थिर
वेटिकन ने गुरुवार को बताया कि पोप की हालात स्थिर है। उनके ब्लड टेस्ट में थोड़ा सुधार दिखाई दे रहा है। CNN ने वेटिकन के एक सोर्स के हवाले से बताया कि पोप अपने बेड से उठकर अस्पताल के कमरे में कुर्सी पर बैठने की हालात में हैं।
पोप को सांस लेने में दिक्कत

88 साल के पोप बीते छह दिनों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें पिछले हफ्ते शुक्रवार को रोम के जेमेली अस्पताल भर्ती कराया गया था। सोमवार को वेटिकन ने कहा था कि पोप फ्रांसिस को सांस नली में पॉलीमिक्रोबियल इन्फेक्शन है, जिसकी वजह से उनके मेडिकल ट्रीटमेंट में बदलाव करना पड़ा है।
इसके बाद मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि दोनों फेफड़ों में निमोनिया होने के बावजूद पोप फ्रांसिस अच्छे मूड में हैं। जबकि बुधवार को बताया गया था कि पोप की हालत गंभीर बनी हुई है।
वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के मुताबिक पोप फ्रांसिस से उनके सबसे करीबी सहयोगियों के अलावा कोई और मिलने नहीं आया। ब्रूनी ने बताया कि पोप अस्पताल से ही काम कर रहे हैं।

दुनिया के अलग अलग हिस्सों से लोग खत लिखकर पोप के लिए सद्भावना जाहिर कर रहे हैं।
पोप से मिलने पहुंचीं मेलोनी, कहा- उनके चेहरे पर मुस्कान है बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पोप से मिलने रोम के अस्पताल पहुंचीं। पोप यहां निमोनिया और दोनों फेफड़ों के संक्रमण के चलते भर्ती हैं। पोप और मेलोनी के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई।
मुलाकात के बाद में मेलोनी ने बताया कि पोप की हालत में हल्का सुधार है और चेहरे पर मुस्कान हनी हुई है। अपने बयान में कहा, ‘हमने हमेशा की तरह मजाक किया। पोप ने अपना सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं खोया है।’ पोप के भर्ती होने के बाद मेलोनी उनसे मिलने वाली पहली नेता हैं।
[ad_2]
दावा- पोप के अंतिम संस्कार की रिहर्सल की जा रही: वेटिकन ने बताया- पोप को अपने बचने की उम्मीद नहीं, फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे