[ad_1]
Donald Trump Family Tree: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ लेते समय ट्रंप के पास एक खास निशानी होगी जो उन्हें उनकी मां ने दी थी। इस निशानी के बारे में हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि शपथ ग्रहण के खास मौके पर ट्रंप का पूरा परिवार मौजूद होगा। पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप के अलावा बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप भी मौजूद होंगे। ट्रंप को आज पूरी दुनिया जानती है लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा। तो चलिए हम आपको ट्रंप के परिवार की कहानी बताते हैं जो अपने आप में बेहद दिल्चस्प है। शुरुआत डोनाल्ड ट्रंप के जन्म से करते हैं।
1946 में हुआ ट्रंप का जन्म
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को एक अमीर परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रंप और पिता फ्रेडरिक क्राइस्ट ट्रंप था। ट्रंप की मां स्कॉटलैंड में पैदा हुई थीं और 1930 में प्रवासी के तौर पर अमेरिका आई थीं। उनके पिता का जन्म न्यूयॉर्क शहर में हुआ था जो जर्मन अप्रवासियों के बेटे थे। पिता डोनाल्ड फ्रेडरिक सी ट्रंप न्यूयॉर्क के एक रियल एस्टेट डेवलपर और व्यवसायी थे और मां मैरी ए मैकलियोड शादी से पहले एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं।
दादा-दादी जर्मन नाई तो नाना-नानी थे मछुआरे
डोनाल्ड ट्रंप के दादा का नाम फ्रेडरिक ट्रंप और दादी का नाम एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप था। फ्रेडरिक का जन्म जर्मनी में हुआ था और उन्होंने न्यूयॉर्क में ट्रंप परिवार के रियल एस्टेट कारोबार की बुनियाद रखी थी। उनकी मौत के बाद एलिजाबेथ क्राइस्ट ट्रंप ने उनका कामकाज संभाला था। डोनाल्ड ट्रंप के नाना और नानी स्कॉटलैंड में मछुआरे थे। उनके नाना का नाम मैल्कम मैकलियोड और नानी का नाम मैरी मैकलियोड था।
डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप के भाई-बहन
डोनाल्ड ट्रंप कुल पांच भाई-बहन हैं। उनके भाई-बहनों के नाम मैरीएन ट्रंप, फ्रेडरिक सी ट्रंप जूनियर, एलिजाबेथ जे ट्रंप और रॉबर्ट एस ट्रंप हैं। डोनाल्ड की एकमात्र जीवित बहन एलिजाबेथ हैं। उनके भाई फ्रेड एक एयरलाइन पायलट रहे और 1981 में शराब की लत से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं रॉबर्ट ट्रंप का 2020 में निधन हो गया था। मैरीएन ट्रंप संघीय न्यायाधीश रही हैं।
ट्रंप ने की हैं तीन शादियां
डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी इवाना ट्रंप से हुई थी। वह चेक-अमेरिकी मॉडल और कारोबारी थीं। डोनाल्ड ट्रंप की इवाना से शादी 1977 से 1992 तक चली। इस दौरान उनके तीन बच्चे हुए। जिनके नाम डोनाल्ड जूनियर, एरिक और इवांका हैं। इवाना की 2022 में मौत हो गई थी। डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस और मॉडल मार्ला मेपल्स थीं। इस शादी से डोनाल्ड की एक बेटी हुई जिसका नाम टिफनी ट्रंप है। डोनाल्ड की यह शादी 1993 से 1999 तक चली। डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी और आखिरी शादी मेलानिया ट्रंप से 2005 में हुई थी। मेलानिया ट्रंप पूर्व फैशन मॉडल हैं और इस शादी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का एक बेटा हुआ जिसका नाम बैरन है।
डोनाल्ड ट्रंप के कितने बच्चे
डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चे हैं जिनमें से सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अक्सर अपने पिता के साथ दिखाई देते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ट्रंप आर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं और वह अपने पिता का राजनीतिक काम देखने के अलावा परिवार का कारोबार भी संभालते हैं। डोनाल्ड की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप हैं। इवांका मॉडल रह चुकी हैं और डोनाल्ड ट्रंप के पहली बार राष्ट्रपति बनने के दौरान वह व्हाइट हाउस में सलाहकार के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उनके तीन बच्चे हैं। इवांका के पति जेरेड कुशनर ट्रंप प्रशासन में वरिष्ठ सलाहकार रह चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप के एक और बेटे एरिक ट्रंप भी अपने पिता का रियल स्टेट कारोबार संभालते हैं। उनके दो बच्चे हैं। टिफनी ट्रंप एक यूनिवर्सिटी में रिसर्च अस्सिटेंट हैं। डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका परिवार के साथ
बचपन में उग्र स्वभाव के थे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप के माता-पिता ने उन्हें 13 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क शहर में स्थित न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी में दाखिला दिलाया था। डोनाल्ड ट्रंप के पिता ने एक बार उनके बचपन को याद करते हुए बताया था, ‘जब वह छोटे थे, तो वह बहुत ही उग्र स्वभाव के थे।’ ट्रंप ने कॉलेज में दाखिला लेते समय ही अपना व्यवसायिक करियर शुरू कर दिया था। 1968 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो न्यूयॉर्क लौट आए और अपने पिता के कारोबार में पूरी तरह से शामिल हो गए। 1970 के दशक में ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के बाहर वर्जीनिया, ओहियो, नेवादा और कैलिफोर्निया जैसे स्थानों में संपत्तियां खरीदकर कारोबार बढ़ाने में मदद की। 1970 के दशक के मध्य तक कंपनी का नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन हो चुका था। ट्रंप को अपने व्यवसायिक करियर में कई बार उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।
राजनीति में चमकी किस्मत
मजेदार बात यह है कि, ट्रंप ने मनोरंजन उद्योग में भी अपना कारोबार बढ़ाया। इसी दौरान उनका एक रियलिटी टेलीविजन शो ‘द अप्रेंटिस’ खूब मशहूर हुआ। यह शो 2004 से 2015 तक एनबीसी चैनल पर चला जिसमें ट्रंप ने खुद किरदार निभाया। इस शो ने ट्रंप को अमेरिकी दर्शकों तक पहुंचने में मदद की। नवंबर 2016 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए। फिर 2020 में वह जो बाइडेन के सामने चुनाव हार गए लेकिन 2024 में कमला हैरिस को हराकर वापसी की। यहां आपको हम यह भी बता दें कि शपथ ग्रहण के समय ट्रंप के साथ जो निशानी होगी वह उन्हें उनकी मां ने दी थी। डोनाल्ड ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में उनको बाइबल दी थी। उस समय डोनाल्ड ट्रंप फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने तब से अपनी मां से मिली इस बाइबल को संभाल कर रखा है।
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले कर सकते हैं भारत और चीन का दौरा, समझें इसके मायने
अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ में होते हैं सिर्फ 35 शब्द, जानिए क्या बोलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
Explainer: 35 शब्द, 2 बाइबल और ट्रंप की ताजपोशी; शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
[ad_2]
दादा नाई, नाना मछुआरे और मां घरेलू सहायिका, जानें डोनाल्ड ट्रंप के परिवार की कहानी – India TV Hindi