{“_id”:”67a5e4f66e8d9f3f2f0fa620″,”slug”:”dadri-sadar-police-station-solved-the-hatha-mystery-by-arresting-the-accused-daughter-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दादरी हत्याकांड: कहासुनी होने पर तैश में आकर निक्कू ने की थी मां की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाई गुत्थी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतका – फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी के पैंतावास कलां निवासी उषा हत्याकांड की गुत्थी दादरी सदर थाना पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्यारोपी बेटी निक्कू को तोशाम के श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया और हत्याकांड का खुलासा होने व रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले निक्कू ने खुलासा किया कि खेत में उसकी मां से कहासुनी हुई थी और उसके बाद उसने तैश में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
Trending Videos
बता दें कि पैंतावास कलां निवासी उषा बुधवार दोपहर बाद अपनी बेटी निक्कू के साथ लकड़ी लेने खेत में गई थी। रास्ते में उन्हें गांव की महिलाएं मिल गईं जिन्होंने निक्कू को ससुराल न भेजने पर उषा से बातचीत की। इसके बाद उषा और निक्कू की कहासुनी हो गई। निक्कू इतने तैश में आ गई कि उसने लकड़ियां एकत्र कर रही मां उषा के सिरे पर पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद मां को मृत छोड़कर और कुल्हाड़ी वहां से फेंक कर फरार हो गई।
सदर थाना प्रभारी एसएचओ ओमप्रकाश ने शुक्रवार दोपहर निक्कू की गिरफ्तारी और रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में निक्कू ने बताया कि उसकी छोटी बहन के अजय के साथ चले जाने के लिए उषा मंझली बेटी एवं अजय की पूर्व पत्नी निक्कू को जिम्मेदार मानती थी। मायके आने के बाद कई बार दोनों के बीच बहस भी हुई। टोंट मारने के कारण निक्कू मां से रंजिश रखने लगी। शुक्रवार को विवाद होने के बाद निक्कू ने तैश में आकर मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
[ad_2]
दादरी हत्याकांड: कहासुनी होने पर तैश में आकर निक्कू ने की थी मां की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाई गुत्थी