[ad_1]
चंडीगढ़ से पहुंची सीबीआई टीम ने चरखी दादरी जिले के चांदवास गांव निवासी रिटायर्ड कर्नल को रिश्वत लेते हुए दबोचा है। 20 सदस्यीय टीम ने बुधवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया और बाढड़ा थाना पुलिस भी साथ रही। रिश्वत एक निजी अस्पताल से ईसीएचएस पैनल में रखने के लिए मांगी गई थी।
रिटायर्ड कर्नल पर आरोप है कि उसने एक अस्पताल को एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम पैनल में रखने के लिए 22 लाख रुपये मांगे थे। बाढड़ा थाना पुलिस देर रात ही रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ थाने ले गई और वीरवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक सीबीआई टीम वहीं मौजूद थी। वहीं, अधिकारियों ने जांच जारी रहने का तर्क देकर अभी इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है।
सूत्रों की माने तो चांदवास निवासी रिटायर्ड कर्नल ने राजस्थान के राजगढ़ में संचालित अस्पताल को पैनल में कायम रखने के लिए रिश्वत मांगी थी। इसके बाद अस्पताल संचालक ने शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीबीआई ने अस्पताल संचालक को पाउडर लगा कैश देकर रिटायर्ड कर्नल के पास भेजा। इसके बाद टीम वहां पहुंच गई।
निरीक्षक नरेंद्र की अगुवाई में पहुंची सीबीआई टीम के साथ बाढड़ा थाना पुलिस टीम भी मौजूद रही। बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे टीम ने गांव चांदवास से रिटायर्ड कर्नल को पकड़ा और बाढड़ा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, रिटायर्ड कर्नल सेना में रहते हुए ईसीएचएस पैनल सदस्य था।
[ad_2]
दादरी में 20 सदस्यीय सीबीआई टीम ने देर रात रिटायर्ड कर्नल को रिश्वत के रुपये समेत पकड़ा