in

दादरी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: दो साल पहले जेल से बाहर आया था मृतक, 2007 में चाची का किया था मर्डर Latest Haryana News

दादरी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: दो साल पहले जेल से बाहर आया था मृतक, 2007 में चाची का किया था मर्डर  Latest Haryana News

[ad_1]


चारपाई पर मृत पड़ा बुधराम।
– फोटो : संवाद

विस्तार


चरखी-दादरी के गांव अचीना में दो साल पहले जेल से बाहर आए व्यक्ति की रक्षाबंधन के दिन खेत के अंदर बने कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बुधराम 43 के कान के पास गोली मारी गई है। मौके से अचीना ताल चौकी पुलिस ने दो खोल और तीन कारतूस बरामद किए। वहीं, मृतक के चचेरे भाई के बयान बौंदकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Trending Videos

पुलिस को दी शिकायत में महेंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। उसका चचेरा भाईबुधराम भी उनके साथ ही रहता था, लेकिन पिछले 6 माह से वो खेत में बने कमरे में रह रहा था। दो साल पहले वह अपनी चाची लाली की हत्या मामले में सजा पूरी करके जेल से बाहर आया था। 

महेंद्र ने बताया कि सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन राखी बांधने आई थी। राखी बंधवाने के लिए उसने बुधराम को दो बार फोन किया, लेकिन बुधराम ने फोन नहीं उठाया। करीब सुबह सात बजे वह उसे बुलाने के लिए खेत में चला गया। उसने कमरे के बाहर आवाज दी, लेकिन वह नहीं बोला। बाद में उसने कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। इसके बाद उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर अचीना चौकी पुलिस खेत में पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं, एफएसएल टीम ने भी मौके से हत्यारे के खिलाफ सबूत एकत्र किए। इस दौरान टीम को पूरा कमरा खून से सना मिला और मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी। साथ ही मौके से तीन कारतूस व दो खाली खोल बरामद हुए। इसके बाद टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।- एक माह पहले हुआ था विवाद

 महेंद्र ने बताया कि एक माह पहले गांव निवासी कुलदीप व बास के कुछ व्यक्तियों की उसके भाई बुधराम के साथ कहासुनी हुई थी। अब उसने पुलिस को शिकायत देकर हत्यारे का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

[ad_2]
दादरी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: दो साल पहले जेल से बाहर आया था मृतक, 2007 में चाची का किया था मर्डर

Rewari News: योग स्पर्धाओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने बाजी मारी  Latest Haryana News

Rewari News: योग स्पर्धाओं में लावण्या, तनिष्का, तन्नी व तनीषा ने बाजी मारी Latest Haryana News

Jind News: बाइक सवार को टक्कर मारने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Jind News: बाइक सवार को टक्कर मारने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News