{“_id”:”6910261352b331400003889e”,”slug”:”video-voting-for-vaishya-education-society-in-dadri-results-will-be-declared-by-evening-2025-11-09″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दादरी में वैश्य एजुकेशन सोसायटी के लिए मतदान, शाम तक आएंगे नतीजे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी में देश की आजादी से पहले स्थापित वैश्य एजुकेशन सोसायटी के वर्ष 2025-27 के चुनाव के लिए रविवार को मतदान करवाया जा रहा है। सोसायटी के 11 पदों पर 22 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके चलते सभी पदों पर उम्मीदवारों के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। रविवार सुबह 8 बजे स्थानीय वैश्य स्कूल के प्रांगण में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
सोसायटी के 798 सदस्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया पूरी होते ही मतों की गिनती का कार्य शुरू होगा और मतगणना पूरी होने के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान के चलते सुबह से ही सदस्य मतदाता स्कूल के प्रांगण में पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
[ad_2]
दादरी में वैश्य एजुकेशन सोसायटी के लिए मतदान, शाम तक आएंगे नतीजे