[ad_1]
गांव सांवड़ निवासी महिलाओं का एक समूह शुक्रवार को दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचा और महिलाओं ने बिजली-पानी समस्याओं विधायक के समक्ष रखा। इस पर विधायक ने तुरंत मौके पर ही अधिकारियों को बुलाया और गांव में बिजली समस्या का तुरंत समाधान करवा दिया जबकि पेयजल समस्या के लिए अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।
विधायक सुनील सांगवान प्रतिदिन अपने आवास पर शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और शुक्रवार पुरुषों की बजाय महिलाएं आवास पर पहुंची और गर्मी में पानी व बिजली से परेशान महिलाओं ने अपनी समस्या बताई। समाधान होने पर खुशी से गदगद होकर वहां से घर लौटी। इसके बाद बिजली, पानी, सीवर, गली निर्माण आदि समस्याएं लेकर भी लोग आवास में पहुंचे और समाधान की मांग की। इनके लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए और जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि उनके दरवाजे जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं। अपने पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से समाज में रहकर जनसेवा व विकास को आगे बढ़ाने की प्रेरणा ली है। दादरी हलका को विकास के मामले में अग्रणी बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैँ। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ों की परियोजनाओं को मंजूरी दी है और अब जल्द ही धरातल पर कार्य होने पर विकास प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
[ad_2]
दादरी में विधायक के पास पहुंची बिजली समस्या से त्रस्त महिलाएं, मौके पर समाधान करवा भेजा घर