in

दादरी में बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन को जड़ा ताला Latest Haryana News

दादरी में बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन को जड़ा ताला  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव कादमा स्थित बिजली पॉवर सब स्टेशन पर शुक्रवार को तीन गांवों के ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी और धूप में बैठकर रोष प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे बाद एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन देने पर ताला खोला और धरना समाप्त किया।

बता दें कि कादमा, बडराई व गोपालवास के ग्रामीण डेढ़ माह से गर्मी की मार झेल रहे हैं और बिजली आपूर्ति न होने के कारण परेशानी भी सीमा लांघ चुकी है। अब शुक्रवार को ग्रामीणों को गुस्सा फूटा और सुबह 9 बजे तीनों गांवों से करीब 250 लोग बिजली पावर सब स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कार्यालय की सभी लाइट बंद कर दी और गेट बंद कर ताला लगा दिया। बाद में धूप में बैठकर रोष जताया। मौके पर पहुंचे जेई धनसिंह ने जानकारी एसडीओ को दी तो दो घंटे बाद एसडीओ अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और समझाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बताई तो आधा घंटा चली बातचीत के बाद एसडीओ ने लिखित में आश्वासन दिया। इसमें ग्रामीण व ट्यूबवेल के लिए अलग प्रकार से बिजली देने की जानकारी दी। बाद में ग्रामीण खुश हुए और पानी पिलाकर उनको कार्यालय में बैठाया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया और अपने घर लौट गए। हालांकि जाने से पहले ही दोपहर डेढ़ बजे विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

[ad_2]
दादरी में बिजली आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने सब स्टेशन को जड़ा ताला

Gurugram News: कारगिल शहीद के परिजनों को किया सम्मानित  Latest Haryana News

Gurugram News: कारगिल शहीद के परिजनों को किया सम्मानित Latest Haryana News

Israeli ‘starvation’ of Gaza a ‘war crime’: Sweden Today World News

Israeli ‘starvation’ of Gaza a ‘war crime’: Sweden Today World News