[ad_1]

चरखी-दादरी के कॉलेज रोड स्थित नगर परिषद की जमीन पर बनी झुग्गी बस्ती में नगर परिषद ने पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान झुग्गी निवासियों ने आधे घंटे तक रोड जाम रखा और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय के समझाने पर जाम खोला। इसके बाद टीमों ने ढ़ाई घंटे तक कार्रवाई चली और सभी झुग्गीयां धराशायी कर दी गई।
बता दें कि दोपहर 2 बजे नगर परिषद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सभी निवासियों को जगह जल्द खाली करने के लिए कहा। इसके बाद कुछ लोग सामान उठाने और बाद सामान बांधने पर अचानक महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बच्चों को लेकर कॉलेज रोड जाम कर दिया। साथ अपना बांधा हुआ सामान, बांस व कूलर आदि सामान रोड पर रखकर बैठ गए।
आधे घंटे तक उन्होंने वाहनों का आवागमन बंद रखा और वाहनों को आगे नहीं जाने दिया। साथ ही महेंद्रगढ़ चुंगी पर भी महिलाएं लेट गई और बच्चों को बैठाकर रोष प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कुछ चालक अपने वाहन सामान के ऊपर से उतारने लगे तो उन पर पथराव भी किया गया और वाहनों के ऊपर चढ़कर रास्ता रोक दिया।
इसके बाद शहर थाना प्रभारी सन्नी कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार की अगुवाई में लोगों से बातचीत की गई। विभाग की ओर से एक माह पहले सभी 22 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जगह खाली करने का एल्टीमेटम दिया गया था। 23 अप्रैल को जगह खाली न करने के कारण नगर परिषद को कार्रवाई करने पड़ी।
पुलिस बल रास्ता दुरुस्त किया और कॉलेज प्वाइंट से ही वाहनों का रूट कबाड़ी बस्ती से डायवर्ट कर दिया। सभी को समझाने के बाद दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर मौके पर पहुंचे और सभी नगर परिषद सफाई कर्मचारी, कमेटी सचिव, एक्सईएन, एमई समेत अन्य अधिकार मौके पर मौजूद रहे।
[ad_2]
दादरी में नगर परिषद की जमीन पर 50 साल से रह रहे थे प्रवासी, विभाग ने खाली करने के दिए थे आदेश; जमकर हुआ हंगामा