[ad_1]
चरखी-दादरी के गांव पातुवास स्टेशन से 100 मीटर दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान पातुवास निवासी नफे सिंह (62) के रूप में हुई है। वहीं, जीआरपी चौकी पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
चचेरे भाई जोगेंद्र ने बताया कि नफे सिंह छह भाई और एक बहन है। नफे छह में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था। वह अक्सर घर पर और गुरुग्राम अपने भाई सुरेंद्र के पास रहता था। हालांकि शराब का आदी था और कुछ दिनों से अपने घर पातुवास में अकेला रहा था।
यहां पर वह स्वयं ही खाना बनाकर खाता और मन होता तो शराब पीने चला जाता। सोमवार रात को वह मानसिक रूप से परेशान होकर ही घर से निकला था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो करीब 7 बजे परिजनों को सूचना दी। उस दौरान चचेरे भाई जोगेंद्र व अन्य मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नगारिक अस्पताल में रखवा दिया।
[ad_2]
दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत