in

दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत Latest Haryana News

दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी-दादरी के गांव पातुवास स्टेशन से 100 मीटर दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान पातुवास निवासी नफे सिंह (62) के रूप में हुई है। वहीं, जीआरपी चौकी पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

चचेरे भाई जोगेंद्र ने बताया कि नफे सिंह छह भाई और एक बहन है। नफे छह में तीसरे नंबर पर और अविवाहित था। वह अक्सर घर पर और गुरुग्राम अपने भाई सुरेंद्र के पास रहता था। हालांकि शराब का आदी था और कुछ दिनों से अपने घर पातुवास में अकेला रहा था।

यहां पर वह स्वयं ही खाना बनाकर खाता और मन होता तो शराब पीने चला जाता। सोमवार रात को वह मानसिक रूप से परेशान होकर ही घर से निकला था। सुबह ग्रामीणों ने देखा तो करीब 7 बजे परिजनों को सूचना दी। उस दौरान चचेरे भाई जोगेंद्र व अन्य मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर नगारिक अस्पताल में रखवा दिया।

[ad_2]
दादरी में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

Jind News: राष्ट्र और समाजहित को ध्यान में रखकर करें पत्रकारिता  haryanacircle.com

Jind News: राष्ट्र और समाजहित को ध्यान में रखकर करें पत्रकारिता haryanacircle.com

HBSE Result: मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, कॉमर्स संकाय में 495 अंक हासिल किए Latest Sonipat News

HBSE Result: मेडिकल स्टोर संचालक की बेटी ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान, कॉमर्स संकाय में 495 अंक हासिल किए Latest Sonipat News