[ad_1]
रोहतक फाटक के पास वीरवार रात एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है और अब जीआरपी चौकी ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में रखवाया है।
बता दें कि वीरवार रात को करीब दस बजे भिवानी की ओर से एक मालगाड़ी आई थी। उसके लोको पायलट ने जीआरपी को जानकारी दी रोहतक फाटक के पास एक व्यक्ति कटा हुआ है। इसके बाद टीम पहुंची और मौका मुआयना किया। रोहतक फाटक से करीब 3 मीटर दूरी पर पटरियों के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था और उसका सिर कट गया था। इसके बाद टीम ने शव कब्जे में ले लिया और नागरिक अस्पताल के शव गृह में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और पुलिस ने मृतक की फोटो दिखाकर लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। हालांकि, लोगों ने उसे रेलवे स्टेशन के पास अक्सर घूमते हुए देखा है। मृतक के दाहिने पैर की छोटी दो अंगुलियां आपस में चिपके हुए हैं। उसके पास से टीम को कुछ रुपये मिले हैं और किसी प्रकार पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। शिनाख्त होने तक शव पोस्टमार्टम रूम में रखा जाएगा। फिलहाल जीआरपी चौकी पुलिस ने इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है।
वीरवार रात को हादसे की सूचना मिलने पर मौके से शव कब्जे में लिया गया। अभी शिनाख्त जारी है और पहचान होने तक शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। -सुशील कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी, दादरी।
[ad_2]
दादरी में ट्रेन आगे कूदकर शख्स ने दी जान, रोहतक फाटक के पास रात हुआ हादसा