{“_id”:”68353ebb300dfc4b3808001e”,”slug”:”fire-in-oil-mill-in-dadri-operator-suffered-loss-of-lakhs-2025-05-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दादरी में ऑयल मिल में लगी आग: संचालक को लाखों का नुकसान, तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 27 May 2025 09:55 AM IST
मुकेश कुमार ने बाढड़ा में श्रीश्याम ऑयल मिल कर रखी है। सोमवार रात को काम बंद होने के बाद सभी विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग गई।
ऑयल मिल में लगी आग – फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में सोमवार देर रात एक ऑयल मिल में आग गई। इसमें मिल में रखी मशीनरी व तेल ड्रम भी जल गए। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
Trending Videos
बता दें कि कस्बा निवासी मुकेश कुमार ने बाढड़ा में श्रीश्याम ऑयल मिल कर रखी है। सोमवार रात को काम बंद होने के बाद सभी विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग गई। इससे मिल रखी मशीनरी आग की भेंट चढ़ गई। कर्मचारियों ने दमकल टीम को सूचना दी तो कर्मचारी सतीश व मुकेश गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर थी कि तीन घंटे तक लगातार पानी चलाने पर काबू पाया गया। इसमें मशीनरी कंडम हो गई और वहां पर रखे ऑयल ड्रम भी जल गए। पीड़ित ने बताया कि उन्हें घटना में 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
[ad_2]
दादरी में ऑयल मिल में लगी आग: संचालक को लाखों का नुकसान, तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू