[ad_1]
चरखी दादरी जिले की दो ग्राम पंचायतों में पंचायत उप चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है। हंसावास खुर्द और डालावास में सरंपच चुनने के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े हैं। सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी।
इसके एक घंटे बाद शाम करीब 6 बजे चुनाव परिणाम जारी होगा। हंसावास खुर्द में सरपंच के साथ दो पंच पदों पर मतदान होगा जबकि डालावास में केवल सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है और यहां केवल एक मतदान बूथ है। शनिवार शाम ही पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए डालावास के एक और हंसावास खुर्द के दो बूथों पर पहुंच गई थी।
[ad_2]
दादरी के हंसावास खुर्द और डालावास में सरपंच व पंच चुनने के लिए शांतिपूर्वक चल रहा मतदान