in

दादरी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का खंड प्रभारी ने किया निरीक्षण Latest Haryana News

दादरी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का खंड प्रभारी ने किया निरीक्षण  Latest Haryana News

[ad_1]


चरखी-दादरी के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को खंड प्रभारी राखी कुमारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली और मेंटर को भी निर्देश दिए।

बता दें कि 3 जून से जिला स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 7 बैच बनाए गए हैं, जिनमें 5 बैच दादरी के शिक्षकों के जबकि दो अन्य जिलों के शिक्षकों के हैं। इनमें जिला के 44 केआरपी प्रशिक्षण दे रहें हैं। अप्रैल में विभाग की ओर से सभी केआरपी को कुरुक्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया था। अब सभी शिक्षकों बदले हुए पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को सभी को गणित विषय से संबंधित प्रशिक्षा दिया गया। इसमें विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए लकड़ी बोर्ड, किताबें, चित्र, चार्ट व खिलौनों के माध्यम से प्रयोग करना सिखाया गया। खंड प्रभारी राखी कुमारी ने निरीक्षण में शिक्षकों से प्रशिक्षण की प्रतिक्रिया ली और पूछा कि किस प्रकार अभ्यास किया और कितना पाठ्यक्रम अभी तक हो चुका है। सभी शिक्षकों को पाठ्यक्रम की पुस्तिका दी गई हैं और इनको पढ़कर प्रतिदिन शिक्षक अवकाश में अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।

शिक्षकों को गणित के सीखाए रोचक तरीके : रविंद्र
संपर्क कोऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षकों को गणित पढ़ाने के लिए विभिन्न तरीके बताए गए हैं। साथ स्कूलों भी कई प्रकार के टूल उपलब्ध कराए गए हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे। शिक्षकों को भी पढ़ाने में आसानी होगी और विद्यार्थी खिलौनों के माध्यम से जल्द सीख पाएंगे।

अधिकारी के अनुसार
जिला एफएलन समन्वयक संदीप कुमार के मार्गदर्शन में पूरा प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें शिक्षकों को विद्यार्थियों को पढ़ाने के नए तरीके बताए जा रहे हैं। शुक्रवार निरीक्षण कर शिक्षकों से भी सवाल व जवाब किए गए और मेंटर के बताए गए तरीकों से भी जानकारी ली गई। सभी शिक्षक प्रतिदिन प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
राखी कुमारी, खंड प्रभारी, दादरी

[ad_2]
दादरी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का खंड प्रभारी ने किया निरीक्षण

Rewari News: दो सप्ताह बाद भी सड़कों पर नहीं उतरीं एसी बसें  Latest Haryana News

Rewari News: दो सप्ताह बाद भी सड़कों पर नहीं उतरीं एसी बसें Latest Haryana News

दिव्यांग बना दरिंदा: अश्लील कंटेट और ब्लैकमेल, 10 से 15 बच्चियों का यौन शोषण; सीएससी संचालक की घिनौनी करतूत  Latest Haryana News

दिव्यांग बना दरिंदा: अश्लील कंटेट और ब्लैकमेल, 10 से 15 बच्चियों का यौन शोषण; सीएससी संचालक की घिनौनी करतूत Latest Haryana News