{“_id”:”6763e678b19c1a8d510824ac”,”slug”:”data-singh-wala-border-farmer-leader-sardar-jagjit-singh-dallewal-s-health-deteriorated-he-fainted-on-the-24-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दाता सिंह वाला बॉर्डर: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, अनशन के 24वें दिन बेहोश हुए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल – फोटो : संवाद
किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत शुक्रवार को गंभीर रूप से बिगड़ गई। वह अनशन के 24वें दिन अचानक बेहोश हो गए और उन्हें उल्टियां होने लगीं। बताया जा रहा है कि वह करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे।
Trending Videos
डल्लेवाल पिछले 24 दिनों से किसानों की मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर थे। लंबे समय से बिना भोजन के रहने और शरीर में कमजोरी के कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी थी। मौके पर मौजूद अन्य किसान नेताओं और समर्थकों ने तुरंत चिकित्सकों को बुलाया।