[ad_1]
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के चुनावी रण में अब कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी भी चुनावी रैली कर रहे हैं.
इसी कड़ी में राहुल गांधी दिल्ली में पूर्वांचली (पूर्वी और बिहार) वोटर्स को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. राहुल गांधी मकर संक्रांति पर दिल्ली के रिठाला इलाके में पहुंचे. इस दौरान वो महिलाओं के साथ दही चूड़ा खाया.
इन मुद्दों पर की बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस दौरान दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर यहां लोगों से बात की. इस इलाके में पूर्वांचल के बहुत से लोग रहते हैं. रिठाला सीट से कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. सुशांत पूर्वांचल से हैं
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं. इन दोनों में कोई फर्क नहीं है.”
[ad_2]
दही चूड़े से राहुल गांधी खोलेंगे सत्ता की चाभी, दिल्ली में किसके साथ किया भोज, जानें