in

दशहरे पर घूमने की प्लानिंग है? तो फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट मिस न करें Haryana News & Updates

दशहरे पर घूमने की प्लानिंग है? तो फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट मिस न करें Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad News: फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट दशहरे पर खास रौनक से जगमगाता है. मां दुर्गा की प्रतिमा, रंगीन सजावट, शाम की लाइटिंग, बच्चों के झूले स्वादिष्ट फूड स्टॉल, ब्रांडेड शॉपिंग और शानदार सेल्फी प्वाइंट्स इसे छोटा कनॉट प्लेस बना देते हैं.

फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट दशहरे पर देखने लायक जगह है. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई है और कार्यक्रम के लिए स्टेज भी बनाए गए हैं. कुर्सियों की अच्छी व्यवस्था है, जिससे लोग आराम से बैठकर कार्यक्रम देख सकते हैं.

Local18

त्योहारों के समय वर्ल्ड स्ट्रीट का माहौल और भी रंगीन हो जाता है. यहां हर त्यौहार पर थीम बदलती रहती है. दशहरे पर भी पूरे बाजार को सजाया गया है और लोग दिल्ली-एनसीआर से यहां घूमने के लिए आते हैं.

Local18

शाम के समय यहां की लाइटिंग लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. चारों तरफ लगी रंगीन लाइटें माहौल को और भी खुशनुमा बना देती हैं. हालांकि इसी समय सबसे ज्यादा भीड़ भी देखने को मिलती है.

Local18

यह जगह बच्चों के लिए भी खास है. यहां झूले लगे हैं और घूमने-फिरने के लिए खुली जगह है. परिवार के साथ आए लोग बच्चों को यहां लाकर अच्छा समय बिता सकते हैं.

Local18

त्योहारों पर यहां खाने-पीने की ढेरों स्टॉल लगती हैं. चाट, पकौड़ी, फास्ट फूड से लेकर मिठाई तक सब कुछ मिल जाता है. परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाने का अलग ही मज़ा आता है.

Local18

अगर शॉपिंग का मन हो तो यहां कई ब्रांडेड दुकानें भी हैं. कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीददारी आसानी से की जा सकती है. त्योहारों पर सजावट और भीड़ की वजह से शॉपिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है.

Local18

लोग इसे छोटा कनॉट प्लेस भी कहते हैं. यहां बने सेल्फी प्वाइंट्स और खूबसूरत मार्केट लोगों को फोटो खिंचवाने पर मजबूर कर देते हैं. कई फिल्मी और हरियाणवी गानों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है इसलिए यह जगह हर किसी को पसंद आती है.

homeharyana

दशहरे पर घूमने की प्लानिंग है? तो फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट मिस न करें

[ad_2]

‘ये फैसला हालात के विपरीत…’, राहुल गांधी के निर्णय पर हरियाणा कांग्रेस के ही सीनियर नेता ने उठाए सवाल, फिर सामने आई खींचतान Haryana News & Updates

‘ये फैसला हालात के विपरीत…’, राहुल गांधी के निर्णय पर हरियाणा कांग्रेस के ही सीनियर नेता ने उठाए सवाल, फिर सामने आई खींचतान Haryana News & Updates

PM बोले- दंगों में RSS ने सिखों की मदद की:  1984 कत्लेआम में कई सिख परिवारों को संघ कार्यकर्ताओं ने अपने घर में शरण दी – Punjab News Chandigarh News Updates

PM बोले- दंगों में RSS ने सिखों की मदद की: 1984 कत्लेआम में कई सिख परिवारों को संघ कार्यकर्ताओं ने अपने घर में शरण दी – Punjab News Chandigarh News Updates