[ad_1]
Last Updated:
Faridabad News: फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट दशहरे पर खास रौनक से जगमगाता है. मां दुर्गा की प्रतिमा, रंगीन सजावट, शाम की लाइटिंग, बच्चों के झूले स्वादिष्ट फूड स्टॉल, ब्रांडेड शॉपिंग और शानदार सेल्फी प्वाइंट्स इसे छोटा कनॉट प्लेस बना देते हैं.
फरीदाबाद का वर्ल्ड स्ट्रीट दशहरे पर देखने लायक जगह है. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई गई है और कार्यक्रम के लिए स्टेज भी बनाए गए हैं. कुर्सियों की अच्छी व्यवस्था है, जिससे लोग आराम से बैठकर कार्यक्रम देख सकते हैं.

त्योहारों के समय वर्ल्ड स्ट्रीट का माहौल और भी रंगीन हो जाता है. यहां हर त्यौहार पर थीम बदलती रहती है. दशहरे पर भी पूरे बाजार को सजाया गया है और लोग दिल्ली-एनसीआर से यहां घूमने के लिए आते हैं.

शाम के समय यहां की लाइटिंग लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. चारों तरफ लगी रंगीन लाइटें माहौल को और भी खुशनुमा बना देती हैं. हालांकि इसी समय सबसे ज्यादा भीड़ भी देखने को मिलती है.

यह जगह बच्चों के लिए भी खास है. यहां झूले लगे हैं और घूमने-फिरने के लिए खुली जगह है. परिवार के साथ आए लोग बच्चों को यहां लाकर अच्छा समय बिता सकते हैं.

अगर शॉपिंग का मन हो तो यहां कई ब्रांडेड दुकानें भी हैं. कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीददारी आसानी से की जा सकती है. त्योहारों पर सजावट और भीड़ की वजह से शॉपिंग का मज़ा दोगुना हो जाता है.

लोग इसे छोटा कनॉट प्लेस भी कहते हैं. यहां बने सेल्फी प्वाइंट्स और खूबसूरत मार्केट लोगों को फोटो खिंचवाने पर मजबूर कर देते हैं. कई फिल्मी और हरियाणवी गानों की शूटिंग भी यहां हो चुकी है इसलिए यह जगह हर किसी को पसंद आती है.
[ad_2]