in

दशहरा महोत्सव में पहुंचे पूर्व CM हुड्डा: बोले- भगवान राम को 14 वर्ष वनवास भुगतना पड़ा, आखिर में अच्छाई जीती Latest Haryana News

[ad_1]

Former CM Hooda reached Dussehra festival in Hisar of Haryana

तीर चलाते पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा हिसार से MLA सावित्री जिंदल हिसार से सांसद जयप्रकाश।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा हिसार में पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शाम होने के साथ ही दशहरा महोत्सव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। मैदान के बाहर सड़क पर भी भीड़ बढ़ती जा रही थी। हर कोई रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों के दहन के दौरान आतिशबाजी का आनंद लेना चाहता था।

Trending Videos

जैसे ही तीनों पुतलों को अग्नि दी गई, मैदान राजा राम के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले राम और रावण की सेना में भीषण युद्ध हुआ। कलाकारों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया। आकाश में पैराशूट छोड़े गए। इन्हें देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे।

पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में श्री रामलीला कमेटी कटला की ओर से 127वां विजय दशमी महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद जयप्रकाश और हाल ही शहर विधानसभा सीट से विजयी सावित्री जिंदल ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण दहन किया। महज 10-12 मिनट में एक-एक कर तीनों पुतले राख में तब्दील हो गए।

लोगों ने आतिशबाजी से लेकर पुतले दहन का नजारा अपने मोबाइल में कैद किया। पुतला दहन देखने के लिए लोग कुर्सियों पर चढ़ गए। मैदान के आसपास के कार्यालयों की छतों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।

विधानसभा चुनाव में मेरी नहीं आपकी जीत हुई: सावित्री

सावित्री जिंदल ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। आज बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। हम यहां से बुराई दूर करने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में मेरी नहीं आपकी जीत हुई है। आने वाले समय में हिसार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

अच्छाई की जीत निश्चित है: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भले ही लेट हो, लेकिन हमेशा अच्छाई की जीत होती है। अच्छाई की जीत निश्चित है। ईश्वर ने लीला रची। भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास भुगतना पड़ा। मगर आखिर में बुराई की हार और अच्छाई की जीत हुई। मंच पर आदमपुर विधानसभा सीट से विजयी चंद्रप्रकाश, नारनौंद से जस्सी पेटवाड़, उकलाना से नरेश सेलवाल, सांसद जयप्रकाश, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मौजूद रहे।

पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में एक घंटे तक मंच किया साझा पर आपस में नहीं की बातचीत

शनिवार को कटला रामलीला के मंच पर चुनाव के बाद पहली बार पक्ष व विपक्ष एक मंच साझा करता हुआ नजर आया। करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के नेता मौजूद रहे, लेकिन उनके बीच में कोई बातचीत नहीं हुई। यही नहीं दोनों पक्ष अलग-अलग भी बैठे रहे। मंच पर लगे एक सोफे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़ बैठे तो दूसरे सोफे पर सावित्री जिंदल व पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला बैठीं।

बिजली की तार में स्पार्किंग, अफरा-तफरी मची

मंच से कुछ दूर पर बिजली की तार में स्पार्किंग हो गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कमेटी के सदस्यों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद करवाई और फॉल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी।

जाम में फंसे रहे वाहन, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दहन के बाद सड़क पर जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मैदान के बाहर आधा से पौना घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भव्य आतिशबाजी के बीच जले पुतले, दशहरा महोत्सव देखने उमड़ी भीड़

हिसार में श्री नृसिंह प्रह्लाद रामलीला दशहरा सभा, मुलतानी चौक की ओर से नई सब्जी मंडी में 76वां दशहरा महोत्सव मनाया गया। नगर के अलावा आसपास के गांवों से भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने आतिशबाजी का आनंद लिया। आतिशबाजी के बीच रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले जलाए गए। पुतले फूंकने से पहले राम दरबार व रावण दरबार लगाया गया। दोनों ओर से हुए युद्ध में रावण व उसके सभी सैनिकों के मारे जाने के बाद एक-एक करके पुतलों को अग्नि दी गई। मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना व अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी महेन्द्र टुटेजा ने पुतलों को आग लगाई। इनके साथ पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, समाजसेवी नरेन्द्र गांधी, डॉ. राजकुमार आहुजा, गुलजार सिंह काहलो आदि उपस्थित रहे। सरदाना ने कहा कि आज के दिन भगवान राम ने अहंकारी रावण का अंत कर बुराई पर अच्छाई की जीत दिलाई थी। इस मौके पर हम सभी समाज में पनपी बुराइयों को दूर करने का संकल्प लें। समारोह के अध्यक्ष महेन्द्र टुटेजा ने दशहरा पर्व की सफलता पर रामलीला सभा को बधाई दी। रामलीला सभा के प्रवक्ता महेन्द्र पाल ने बताया कि 13 अक्तूबर को रात्रि 8 बजे मुलतानी चौक पार्क में राज तिलक का कार्यक्रम किया जाएगा।

विद्युत नगर के रामलीला मैदान में विशाल पुतलों का दहन

हिसार के विद्युत नगर के रामलीला मैदान में श्री बद्री केदार रामलीला समिति की ओर से दशहरा महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा चुनाव में हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजेता सावित्री जिंदल पहुंची। उनके साथ पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला मौजूद रहीं। पुतले दहन से पहले लोगों ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी का नजारा अपने मोबाइल में कैद लिया। आसपास ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से लोग दशहरा महोत्सव देखने पहुंचे। मुख्य अतिथि विधायक सावित्री जिंदल ने लोगों को दशहरा पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर समिति के प्रधान मुकेश रावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
दशहरा महोत्सव में पहुंचे पूर्व CM हुड्डा: बोले- भगवान राम को 14 वर्ष वनवास भुगतना पड़ा, आखिर में अच्छाई जीती

Toilet में बैठकर देर तक करते हैं फोन का इस्तेमाल तो हो सकती है ये गंभीर बीमारियां Health Updates

बांग्लादेश में अराजकों ने की 35 दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, हिंदुओं में भारी आक्रोश – India TV Hindi Today World News