in

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साउथ जोन vs नॉर्थ जोन मैच में देरी Today Sports News

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल:  सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साउथ जोन vs नॉर्थ जोन मैच में देरी Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले आज से 7 सितंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेले जाएंगे। नॉर्थ जोन के सामने साउथ जोन की चुनौती है। वहीं, सेंट्रल जोन का मुकाबला वेस्ट जोन से हो रहा है।

सेमीफाइनल के लिए टीमें

वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्यक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद।

नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संजीत देसाई, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर , सारांश जैन, आयुष पांडे, शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, साउथ जोन vs नॉर्थ जोन मैच में देरी

NIRF Ranking 2025: पीजीआई चंडीगढ़ लगातार 8वीं बार दूसरे स्थान पर, पहले और तीसरे स्थान पर कौन? Chandigarh News Updates

NIRF Ranking 2025: पीजीआई चंडीगढ़ लगातार 8वीं बार दूसरे स्थान पर, पहले और तीसरे स्थान पर कौन? Chandigarh News Updates

Trump to host tech CEOs for first event in newly renovated Rose Garden Today World News

Trump to host tech CEOs for first event in newly renovated Rose Garden Today World News