[ad_1]
यश राठौड़ ने सेंट्रल जोन की ओर से 194 रन की पारी खेली।
दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ जोन ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए। सेंट्रल जोन 233 रन से आगे है। चौथे दिन का खेल रविवार को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
मैच के तीसरे दिन सेंट्रल जोन ने अपने 384/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम पहली पारी में 511 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ जोन ने पहली पारी में 149 रन बनाए थे। इस तरह सेंट्रल जोन को पहली पारी के आधार पर 362 रन की बढ़त मिली। यश राठौड़ (194) और कप्तान रजत पाटीदार (101) ने शतक लगाया।
बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर पहले दिन गुरुवार को साउथ जोन पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। सेंट्रल जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी।
साउथ जोन के दोनों ओपनर्स आउट पहली पारी की तरह साउथ जोन की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका 62 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर मोहित काले 38 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट 76 रन के स्कोर पर गिरा। तन्मय अग्रवाल 26 रन पर पवेलियन लौट गए। सेंट्रल जोन की तरफ से सारांश जैन और कुलदीप सेन को 1-1 विकेट मिला।
गुरजपनीत सिंह और अंकित शर्मा ने 4-4 विकेट झटके सेंट्रल जोन की ओर से यश राठौड़ ने 194 और कप्तान रजत पाटीदार ने 101 रन की पारी खेली। उनके अलावा, दानिश मालेवार 53, ओपनर अक्षय वाडकर 22, शुभम शर्मा 6 और उपेंद्र यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। साउथ जोन के लिए गुरजपनीत सिंह और अंकित शर्मा ने 4-4 विकेट झटके। एमडी निधेश और वासुकी कौशिक को 1-1 विकेट मिला।

सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने 101 रन बनाए।
साउथ जोन पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट साउथ जोन पहली पारी में 149 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम के लिए तन्मय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा सलमान निजार 24, अंकित शर्मा 20, रिकी भुई 15 और एमडी निधेश 12 रन बनाए। सेंट्रल जोन की ओर से सारांश जैन ने 5 और कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट झटके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, आंद्रे सिद्धार्थ, गुरजापनीत सिंह, वासुकी कौशिक, मोहित काले, एमडी निधेश, रिकी भुई, सलमान निजार, रविचंद्रन स्मरण, अंकित शर्मा।
- सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), यश राठौड़, दानिश मालेवार, अक्षय वाडकर, शुभम शर्मा, उपेंद्र यादव, सारांश जैन, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन।
दोनों सेमीफाइनल ड्रॉ रहे थे साउथ जोन का सेमीफाइनल मैच नॉर्थ जोन के खिलाफ ड्रॉ रहा था। वहीं, सेंट्रल जोन ने दूसरा सेमीफाइनल मैच वेस्ट जोन के खिलाफ खेला और यह मैच भी ड्रॉ रहा था।
साउथ जोन ने 13 बार दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि सेंट्रल जोन ने 6 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है।
यश ने 194 रन बनाए, यश राठौड़ सर्च कर रहे लोग

दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल के तीसरे दिन सेंट्रल जोन पहली पारी में 511 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम के लिए यश राठौड़ ने 194 रन बनाए। इसके बाद लोग लगातार यश के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि उनका ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…
[ad_2]
दलीप ट्रॉफी फाइनल, तीसरे दिन साउथ जोन 129/2: सेंट्रल जोन 233 रन से आगे, टीम पहली पारी में 511 पर ऑलआउट