in

दलीप ट्रॉफी तीसरा दिन: ईस्ट जोन 230 पर ऑलआउट, आकिब को 4 बॉल पर 4 विकेट; नॉर्थईस्ट जोन 168/7 Today Sports News

दलीप ट्रॉफी तीसरा दिन:  ईस्ट जोन 230 पर ऑलआउट, आकिब को 4 बॉल पर 4 विकेट; नॉर्थईस्ट जोन 168/7 Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकेट लेने के बाद खुशी मनाते आकिब नबी।

दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल का आज तीसरा दिन है। नॉर्थ जोन के सामने ईस्ट जोन है, वहीं सेंट्रल जोन का सामना नॉर्थईस्ट जोन से हो रहा है।

मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को नॉर्थ जोन के गेंदबाज आकिब नबी ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का कारनामा किया। उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे ईस्ट जोन की टीम 230 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह नॉर्थ जोन को पहली पारी के आधार पर 175 रन की बढ़त मिली है। नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए थे।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट्रल जोन ने पहली पारी 532/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जवाब में नॉर्थ ईस्ट जोन ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। टीम अभी 364 रन पीछे हैं।

आकिब नबी ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी नमें कुल 5 विकेट झटके।

आकिब नबी ने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी नमें कुल 5 विकेट झटके।

नबी दलीप ट्रॉफी में 4 बॉल पर 4 विकेट लेने वाले पहले बॉलर आकिब नबी इस टूर्नामेंट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के रहने वाले आकिब ने 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। उन्होंने सूरज जायसवाल को 10 रन पर विकेटकीपर कन्हैया वधावन के हाथों कैच कराया। फिर मनीषी को शून्य पर LBW आउट किया और मुख्तार हुसैन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। 57वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने मोहम्मद शमी को आउट करके लगातार चौथा विकेट लिया।

इससे पहले पारी की शुरुआत में आकिब ने अच्छी तरह जमे हुए विराट सिंह को 69 रन पर आउट किया था। नबी ने पहली पारी में 10.1 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन रखे और 28 रन देकर 5 विकेट लिए। कपिल देव और साईराज बहुतुले के बाद वह दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। ईस्ट जोन से विराट सिंह ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए।

नॉर्थईस्ट जोन अभी 364 रन पीछे सेंट्रल जोन ने पहली पारी 532/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में नॉर्थईस्ट जोन ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं। टीम अभी 364 रन पीछे हैं। नॉर्थईस्ट के लिए कर्णजीत युमनाम ने 48 और आशीष थापा ने 35 बनाए। अंकुर मलिक 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। सेंट्रल जोन की ओर से आदित्य ठाकरे ने 3 और हर्ष दुबे ने 2 विकेट लिए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

नॉर्थ जोन से आयुष बडोनी-वाधवान ने फिफ्टी लगाई पहले दिन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड-1 में ईस्ट जोन ने बॉलिंग चुनी। नॉर्थ जोन से विकेटकीपर कन्हैया वाधवान और आयुष बडोनी ने फिफ्टी लगाई। कन्हैया ने 152 बॉल पर 76 और बडोनी ने 60 बॉल पर 63 रन बनाए।निशांत सिंधु ने 47, औकिब नबी ने 44, यश ढुल ने 39, कप्तान अंकित कुमार ने 30, शुभमन खजुरिया ने 26 और साहिल लोटरा ने 19 रन बनाए। ईस्ट जोन से मनीषी ने 6 विकेट लिए। सूरज सिंधु जायसवाल ने 2 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और मुख्तार हुसैन को 1-1 विकेट मिला। मुकेश कुमार कोई विकेट नहीं ले सके।

मालेवार 203 रन बनाए बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड-2 में पहले दिन नॉर्थईस्ट जोन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सेंट्रल जोन से दानिश मालेवार 203 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। कप्तान रजत पाटीदार ने महज 96 गेंद पर 125 रन बनाए। आर्यन जुयाल 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यश राठौड़ ने नाबाद 87 रन बनाए। नॉर्थईस्ट जोन से आकाश कुमार ने 2 और जोतिन फिरोइजाम ने 1 विकेट लिया।

रजत पाटीदार ने महज 96 गेंद पर 125 रन बना दिए।

रजत पाटीदार ने महज 96 गेंद पर 125 रन बना दिए।

क्वार्टर फाइनल खेलने वाली टीमों के प्लेइंग-11

नॉर्थ जोन की टीम: अंकित कुमार (कप्तान), अर्शदीप सिंह, औकिब नबी, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), मयंक डागर, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, यश धुल।

ईस्ट जोन: रियान पराग (कप्तान), कुमार कुशाग्र, (विकेटकीपर), मनीषी, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, श्रीदम पॉल, शरनदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, सूरज सिंधु जायसवाल, विराट सिंह।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को यह दलीप ट्रॉफी दी जाएगी।

सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आदित्य ठाकरे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मलवार, हर्ष दुबे, कुलदीप सिंह यादव, खलील अहमद, शुभमन शर्मा, यश राठौड़।

नॉर्थ-ईस्ट जोन: नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीम: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), आकाश कुमार चौधरी, अंकुर, आशीष थापा, बिश्वोरजीत सिंह कोंथौजम, डोरिया, हेम बहादुर छेत्री, एंडरसन (विकेटकीपर), जोतिन फिरोजम, कर्णजीत, पालजोर तमांग।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दलीप ट्रॉफी तीसरा दिन: ईस्ट जोन 230 पर ऑलआउट, आकिब को 4 बॉल पर 4 विकेट; नॉर्थईस्ट जोन 168/7

हिसार: कैमरी पातन रोड पर टूटी घग्घर ड्रेन,10 ढाणी करवानी पड़ी खाली  Latest Haryana News

हिसार: कैमरी पातन रोड पर टूटी घग्घर ड्रेन,10 ढाणी करवानी पड़ी खाली Latest Haryana News

Sikh man, waving machete on Los Angeles street, fatally shot by police Today World News

Sikh man, waving machete on Los Angeles street, fatally shot by police Today World News