[ad_1]
मुंबई. दलजीत कौर ने हाल में अलग हुए पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने पति पर क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्टा का आरोप लगाया है. अब एक्ट्रेस ने न्याय मिलने की उम्मीद जताई है. दलजीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस की होर्डिंग वाली एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि निखिल दुनिया में कहीं पर भी होगा, पुलिस उन्हें नहीं छोड़ेगी और उन्हें न्याय मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने अपने काम के लिए भी एक मैसेज दिया है.
दलजीत कौर ने अपनी पहली इंस्टा स्टोरी में लिखा, “दुनिया में कहीं भी रहो… मैं जानती हूं न्याय मिलेगा.” उन्होंने मुंबई पुलिस और अग्रीपाड़ा पुलिस को भी टैग किया. इसके बाद उन्होंने अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर किया और इसके बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है. उन्होंने इसमें अपनी इमेल आईडी लिखी है और जो भी उनके साथ काम करने का इच्छुक है, उसे डायरेक्ट मैसेज करने के लिए कहा है.
दलजीत कौर ने मुंबई पुलिस का जताया आभार.
दलजीत कौर ने लिखा, “हां, मैं हूं, कोई की जानकारी चाहिए, तो इस कॉन्टैक्ट पर संपर्क करें.” बता दें, दलजती ने 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेश में निखिल पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 औप 316 (2) के तहत क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का आरोप लगाया है.
दलजीत कौर शेयर की कॉन्टैक्ट डिटेल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
दलजीत कौर ने केन्या कोर्ट में भी की अपील
दलजीत कौर ने इस साल जून में केन्या की नैरोबी सिटी कोर्ट में निखिल के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस याचिका में सुनवाई के दौरान दलजीत को केन्या स्थित से उन्हें और उनके बेटे को बेदखल करने से रोकने के लिए एक स्टे ऑर्डर मिला है. इससे पहले, निखिल ने उन्हें हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए एक कानूनी नोटिस भेजा था. निखिल ने इस नोटिस में आरोप लगाया कि दलजीत सोशल मीडिया पर निखिल पर जो एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाया है, वो गलत है.
Tags: Mumbai police, Tv actresses
[ad_2]
दलजीत कौर ने अब दी निखिल पटेल को चेतावनी, जताया भारतीय कानून पर विश्वास