दलजीत कौर को मिली पहले पति शालीन भनोट से पैचअप की सलाह, दिया ये रिएक्शन Latest Entertainment News

[ad_1]

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने दूसरे पति निखिल पटेल संग कानून लड़ाई लड़ रही हैं. 2 अगस्त को उन्होंने अलग हो चुके दूसरे पति निखिल के खिलाफ मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में क्रुएलिटी और क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट का मामला दर्ज करवाया है. दलजीत ने मामला दर्ज करने और उन्हें न्याय का आश्वसन देने वाली पुलिस का एक पोस्ट के जरिए आभार जताया. इस पोस्ट पर एक फैन ने दलजीत से पहले पति और ‘बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट शालीन भनोट से बात करने की सलाह दी. शालीन, दलजीत के बेटे जयडन के पिता हैं.

दलजीत कौर ने फैन को जो जवाब दिया है, उसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. उन्होंने कहा कि शालीन उनसे कनेक्ट नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि शालीन को ये जानने भी दिलचस्प नहीं है कि उसके बेटे के साथ क्या हो रहा है. वो बहुत बिजी होगा शायद है. दलजीत ने कहा, “उसने (शालीन भनोट) न तो मैसेज किया और न ही कभी मिलने आया.”

Dalljiet Kaur Reaction

दलजीत कौर ने सलाह पर किया रिएक्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

शालीन भनोट पर दलजीत कौर ने लगाए थे घरेलू हिंसा के आरोप

दलजीत कौर ने आगे लिखा, “मुझे नहीं लगता कि वो इंटरेस्टेड है कि उसके बेटे के साथ क्या हो रहा है. बहुत ही व्यस्त होगा.” बता दें, दलजीत कौर और शालीन भनोट शादी के बाद 6 साल तक साथ रहे. दलजीत ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. दोनों के बीच इतने झगड़े थे कि मीडिया में खूब चर्चा हुई. दलजीत और शालीन की मुलाकात के एक सेट के शो पर हुई थी.

दलजीत कौर ने अब दी निखिल पटेल को चेतावनी, जताया भारतीय कानून पर विश्वास, काम के लिए दिया अपना कॉन्टैक्ट

‘बिग बॉस 16’ के लिए दलजीत ने किया था शालीन भनोट को सपोर्ट

जब शालीन भनोट ने ‘बिग बॉस 16’ हिस्सा लिया, तो शुरुआत में उनका अग्रेसिव नैचर देखने को मिला. लेकिन उन्होंने इसमें काफी सुधार किया. खुद दलजीत ने भी उनके सपोर्ट में पोस्ट्स कीं और इनकरेज किया. इसके बाद, शालीन एक बार बेटे जयडन से भी मिले थे. शालीन जब शो से बाहर निकले, तो उन्होंने, दलजीत को निखिल पटेल संग शादी के लिए बधाई दी थी.

Tags: Tv actresses, Tv show

[ad_2]
दलजीत कौर को मिली पहले पति शालीन भनोट से पैचअप की सलाह, दिया ये रिएक्शन