in

दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से लड़ रही जंग, उधर पहले पति शालीन भनोट का धड़का दिल? तलाक के 9 साल बाद मिला प्यार! Latest Entertainment News

दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से लड़ रही जंग, उधर पहले पति शालीन भनोट का धड़का दिल? तलाक के 9 साल बाद मिला प्यार! Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. दलजीत कौर की जिंदगी में तूफान मचा हुआ है. शालीन भनोट से पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर से खुद को नई जिंदगी के लिए मौका दिया. केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी की. लेकिन शादी चंद महीने में ही टूट गई. दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से हक की लड़ाई लड़ रहा हैं. वहीं, शालीन भनोट के जीवन में नई खुशियां आने लगी हैं. तलाक के 6 साल बाद शालीन भनोट का दिल धड़का है.

शालीन भनोट इन दिनों रोहित शेट्टी के शो में स्टंट बेस्ड शो खतरों को खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. शो को दौरान रोहित संग उनका बॉन्ड और कंटेस्टेंट्स संग उनकी ट्यूनिंग को लोग पसंद कर रहे हैं. शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट को उनके साथ डेट पर चलने के लिए कह डाला.

किसको डेट पर ले जाने वाले हैं शालीन भनोट
दरअसल, नियति फतनानी, अदिती शर्मा और कृष्णा श्रॉफ तीनों से शालीन भनोट ने मस्ती में पूछा, उनके साथ डेट पर कौन चलना चाहेगा? ये सवाल सुनने के बाद टीवी एक्ट्रेस नियति ने कहा, अगर उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया तो वो डेट पर चलने के लिए तैयार होंगी. बाद में शालीन ने एक्ट्रेस से कहा- वो बाद में अपनी बात से पलट तो नहीं जाएगी?

‘गरीब का घर बस रहा है’
एक्टर की बाद सुन नियति कहती हैं, ‘अगर फियर फंदा हटता है तो ठीक है, मैं चलूंगी तुम्हारे साथ डेट पर…’ ये बात सुन एक्टर कहते हैं खतरों के खिलाड़ी कितना लकी शो है. स्टंट में भी नसीब चाहिए. यहां देखों क्या नसीब खुल रहा है. गरीब का घर बस रहा है.

2015 हुआ था शालीन-दलजीत का तलाक
शालीन भनोट की पसर्नल लाइफ की बात करें तो वह तलाकशुदा है. साल 2009 में उन्होंने टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. इस शादी के बाद उनकी एक बेटा भी हुआ, जो अब 10 साल का हो चुका है. लेकिन ये शादी 6 साल ही टिक सकी और साल 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया.

खतरों के खिलाड़ी 14 से 3 खिलाड़ी हुए बाहर
आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से आसिम रियाज और शिल्पा शिंदे के बाद अब जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का सफर खत्म हो गया है. कृष्णा शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाती थीं. ऐसे में उनका बाहर होना फैंस के लिए तगड़ा झटका है.

Tags: Entertainment news.

[ad_2]
दलजीत कौर इधर निखिल पटेल से लड़ रही जंग, उधर पहले पति शालीन भनोट का धड़का दिल? तलाक के 9 साल बाद मिला प्यार!

Jind News: मकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये व जेवरात चोरी  Latest Haryana News

Jind News: मकान का ताला तोड़कर 30 हजार रुपये व जेवरात चोरी Latest Haryana News

इन 2 कंपनियों के IPO आज बाजार में लिस्ट हुए, दोनों के निवेशक हुए मालामाल, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन  – India TV Hindi Business News & Hub

इन 2 कंपनियों के IPO आज बाजार में लिस्ट हुए, दोनों के निवेशक हुए मालामाल, जानें कितना मिला लिस्टिंग गेन – India TV Hindi Business News & Hub