{“_id”:”68ca87f371f168746a0a2989″,”slug”:”rewari-fire-accident-two-people-died-in-car-fire-while-going-to-khatu-shyam-2025-09-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दर्दनाक: हंसी की गूंज थी…फिर सिर्फ लपटों की आवाज रह गई, एथेनॉल टैंकर की आग से झुलसे पीड़ितने बताया मंजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Rewari Accident – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रात काफी हो चुकी थी। हम चारों दोस्त आपस में हंसी-मजाक करते हुए खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे। हम बनीपुर चौक के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार में आग लग गई। जैसे-तैसे मैं कार से बाहर निकला और सड़क किनारे खड़ा हो गया।
Trending Videos
मेरे बाद ऋषि बाहर निकला। कार की पिछली सीट पर बैठे संजीव और अंशु बाहर नहीं निकल पाए। हमारी आंखों के सामने कार जल रही थी। आग की लपटों की आवाजें दिल दहला रही थीं। हम बेबस थे। हमारी समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या गया।
एथेनॉल टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे सुमित गोयल ने यह दिल दहलाने वाला वाक्या साझा किया। उनके साथ बगल वाली सीट पर बैठे ऋषि अरोड़ा 70 फीसदी झुलसे हैं। वे भी इस दिल दहलाने वाले मंजर को शायद ही कभी भूल पाएं।
ऋषि ने बताया कि आग इतनी ज्यादा थी कि यह पता नहीं चल रहा था कि आग किन कारणों से लगी है। थोड़ा दूर गए तो पता चला कि कैंटर में आग की वजह से उनकी कार हादसे का शिकार हुई है।
[ad_2]
दर्दनाक: हंसी की गूंज थी…फिर सिर्फ लपटों की आवाज रह गई, एथेनॉल टैंकर की आग से झुलसे पीड़ितने बताया मंजर